कार्लसन ने ही जीता कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट
आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें खुद ही मेगनस कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया । इसे आप विश्व शतरंज इतिहास का पहला ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट भी कह सकते है जिसने लोकप्रियता के भी नए आयाम स्थापित किए तो रोमांचक शतरंज नें भी हम सभी का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं रखी । फ़ाइनल मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए एक बार फिर अपनी महारत साबित की । चार रैपिड मुक़ाबले मे 2 कार्लसन नें तो 1 नाकामुरा नें जीता जबकि आखिरी राउंड ड्रॉ रहा । इस जीत से कार्लसन नें 70000 अमेरिकन डॉलर तो नाकामुरा नें 45000 डॉलर का पुरूष्कार जीता । पढे यह लेख
16 दिन तक चले पहले ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब खुद इसके आयोजक मेगनस कार्लसन नें जीत लिया । उन्होने प्रतियोगिता के दोनों प्ले ऑफ राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और पहले डिंग लीरेन को और फिर नाकामुरा को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए विजेता बन गए
मेगनस कार्लसन नें आखिरकार 16 दिन तक लगातार खेली गयी ऑनलाइन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया । इस टूर्नामेंट नें उनकी हार भी देखी ,हारने का बाद उनकी अधीरता भी देखी तो जीतने के लिए उनका जुनून भी देखा । फ़ाइनल मे वह कभी भी अपनी एकाग्रता खोते नजर नहीं आए और अपने चितपरिचित अंदाज मे लगभग बराबरी के मुक़ाबले भी दबाव बनाकर जीतते नजर आए । कार्लसन और नकामुरा के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे एक बार फिर उन्होने मैच को लंबा खीचकर बराबर की स्थिति मे भी नाकामुरा से गलतियाँ कराकर मैच जीत लिया । इंग्लिश ओपनिंग मे खेला गया यह मुक़ाबला कार्लसन नें 84 चालों मे अपने नाम किया ।
दूसरे मुक़ाबले में नाकामुरा नें जोरदार वापसी की और और कार्लसन की क्यूजीडी के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्यादो और घोड़े के शानदार एंडगेम में 57 चालों में कार्लसन को करारी मात दी । फाइल फोटो - अमृता मोकल
इसके बाद तीसरे राउंड में एक बार फिर कार्लसन नें मामूली सी बढ़त को जीत में बदल कर 2-1 से बढ़त बना ली । क्यूजीडी ओपनिंग में अपने ऊंट और घोड़े की कुर्बानी देकर उन्होने 2 प्यादे और नाकामुरा का हाथी मार लिया । इस एकदम नयी परिस्थिति में कार्लसन नाकामुरा पर भारी पड़े और 52 चालों में जीत के साथ 2-1 से आगे हो गए
अंतिम मुक़ाबला ड्रॉ रहा हालांकि नाकामुरा इसे जीत सकते थे पर वह इसे जीत में बदल नहीं सके
कुल पूरुष्कार राशि और सभी की फाइनल रैंकिंग
Had a very enjoyable two weeks, as a player, commentator, and spectator. Especially happy to have played some of my best chess in the final against @GMHikaru, who impressed me greatly with his performance. Can't wait to go again! @chess24com #MagnusInvite
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) May 3, 2020
देखे कैसे कार्लसन नें डिंग लीरेन को सेमी फ़ाइनल में दी थी मात
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से