chessbase india logo

अमेरिका के एंड्रू टंग बने सुल्तान खान कप विजेता

by Niklesh Jain - 13/05/2020

चेसबेस इंडिया द्वारा भारत के पूर्व खिलाड़ी सुल्तान खान की स्मृति मे आयोजित और आईपीएस अकादमी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अमेरिका के ग्रांड मास्टर एंड्रू टंग नें अपने नाम कर लिया उन्होने 10 राउंड मे 8 जीत 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल कुल 9 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया । पेरु के ग्रांड मास्टर मार्टिनेज एडुयार्डो और भारत के ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा 8.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता मे कुल 10 राउंड खेले गए जिसमें लगभग 15 देशो के 34 ग्रांड मास्टर ,35 इंटरनेशनल मास्टर.3 महिला ग्रांड मास्टर ,और 10 महिला इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ियों समेत कुल 205 खिलाड़ियों नें भाग लिया । प्रतियोगिता मे कुल 1 लाख 1 हजार रुपेय की पुरुष्कार राशि दी गयी । यह चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल ऑनलाइन टूर्नामेंट बना गया । पढे यह लेख 

यूएसए के जीएम एंड्रयू टंग ( Penguingm1)ने सुल्तान खान कप 2020 जीतने के लिए 9.0 / 10 स्कोर किया। पांचवें दौर में हारने के बावजूद, उन्होंने चैंपियनशिप जीतने के लिए अपने अगले पांच गेम जीते और 20000 नकद पुरस्कार अपने नाम किया । पेरू के एडुआर्डो मार्टिनेज एडुआर्डो ने ₹ 10000 तो आर्यन चोपड़ा को 5000 का नकद पुरस्कार मिला।

मुरली कार्तिकेयन और एंड्रू टंग के बीच मुक़ाबला ( Fighter64 - Penguingm1, Round 3)

एसएल नारायनन को भी दी मात 

टंग को आर्यन चोपड़ा नें दी एकमात्र हार 

आर्यन चोपड़ा टूर्नामेंट मे सबसे बेहतरीन भारतीय रहे ,वह विजेता तो नहीं बन पाये पर उसके पूरे हकदार थे 

आर्यन नें देबाशीश दास पर भी शानदार जीत दर्ज की 

एडुयार्डो मार्टीनेज का शानदार खेल 

एडुयार्डो मार्टीनेज उपविजेता रहे और शानदार खेलते हुए  8.5 अंक बनाने में सफल रहे 

शीर्ष 10 के अन्य खिलाड़ियों मे 8 अंक बनाकर पेरु के टेरी रेनातों ,भारत के एसएल नारायनन ,और अर्जुन एरगासी क्रमशः चौंथे से छठे स्थान तक रहे । 7.5 अंक बनाकर भारत के देबाशीश दास ,वीएस रथनवल ,दीप्तयान घोष ,और डी गुकेश क्रमशः सातवे से दसवें स्थान तक रहे । । 

भारत की वर्तमान राष्ट्रीय महिला चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी 7 अंक बनाकर महिलाओं मे पहले स्थान पर रही

जबकि प्रियांका नूताकी 6.5 अंक बनाकर दूसरे | Photo: Niklesh Jain

और आर वैशाली 6 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही

फ़ाइनल रैंकिंग :

मुख्य पुरूष्कार  (शीर्ष 20)

RankNameScorePrize money
1GM Andrew Tang9₹20000
2GM Jose Eduardo Martinez Alcantara8.5₹10000
3GM Aryan Chopra8.5₹5000
4IM Terry Renato8₹4000
5GM Narayanan S L8₹3000
6GM Arjun Erigaisi8₹1500
7GM Debashis Das7.5₹1500
8IM Rathanvel V S7.5₹1500
9GM Diptayan Ghosh7.5₹1500
10GM Gukesh D7.5₹1500
11GM Harsha Bharathakoti7.5₹1000
12IM P Saravana Krishnan7₹1000
13GM Alan Pichot7₹1000
14GM Srinath Narayanan7₹1000
15GM Abhimanyu Puranik7₹1000
16IM Aleksei Kireev7₹1000
17IM Mitrabha Guha7₹1000
18GM Bilel Bellahcene7₹1000
19GM Jakhongir Vokhidov7₹1000
20GM Vishnu Prasanna7₹1000

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी 

1IM Bhakti Kulkarni7₹5000
2WIM Priyanka Nutakki6.5₹3000
3WGM R Vaishali6₹2000

बेस्ट मध्यप्रदेश 

1IM Anuj Shrivatri6₹3000
2Prakhar Bajaj5₹2000
3WFM Nityata Jain5₹1000

रेटिंग केटेगरी : 1700-1999

1Srithan Saypuri (1824)7₹3000
2Madhavan R Munjanattu (1799)6₹2000
3Shree Ganesh (1803)6₹1000

रेटिंग केटेगरी : 1400-1699

1Anshuman Singh (1559)7₹3000
2Arpith S Bijoy (1613)6₹2000
3Vigneshwaran N (1593)5.5₹1000

रेटिंग केटेगरी : 1000-1399

1Vandan Alankar Sawai (1331)5₹3000
2Jahnavi Sri Lalita Mareddy (1387)4.5₹2000
3Archit Saigal (1093)4.5₹1000

लकी पुरूष्कार 

30IM Rahul Srivasthav P6.5₹750
40IM Mohammad Nubairshah Shaikh6₹750
50GM Shardul Gagare6₹750
60GM ShyamSundar M6₹750
70Aditya Bikram Paul5.5₹750
80CM Dev Shah5₹750
90Aanjaneya Phatak5₹750
100GM Stany G A5₹750
110Nilsu Pattnayak4.5₹750
120Diya Chowdhury4.5₹750

लिंक्स 

Download the games in PGN

Tournament site

 



Contact Us