एमजी टूर ग्रांड फ़ाइनल- डिंग नें दिया कार्लसन को झटका
10/08/2020 -मेगनस कार्लसन टूर के ग्रांड फ़ाइनल का पहला दिन ही काफी रोमांचक शतरंज के मुक़ाबले लेकर आया और दोनों ही सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले टाईब्रेक के माध्यम से ही तय हुए सबसे पहले बात करे सबसे रोचक मुक़ाबले की तो मेगनस कार्लसन और डिंग लीरेन के बीच पहले ही दिन अरमागोदेन की नौबत आ गयी और चीन के डिंग काले मोहरो से ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन बाज मारकर ले गए । हालांकि पहले दिन कार्लसन के इंटरनेट की खराबी भी उन्हे हार का कारण बनी जबकि नाकामुरा और डुबोव के पहले दिन का निर्धारण ब्लिट्ज मुकाबलों से हुआ जहां नाकामुरा नें बाजी मार ली और 3.5-2.5 से पहला दिन अपने नाम किया । पहले दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह ,नूबैरशाह ,पूर्व नेशनल सबजूनियर चैम्पियन अमृता मोकल और फीडे इंस्ट्रक्टर अतुल दहाले नें अपना विश्लेषण भी दिया । पढे यह लेख

