लॉकडाऊन ट्रेनिंग :20वां दिन : आनंद,सेमीस्लाव और कास्पारोव से सीखा राजा पर आक्रमण
13/04/2020 -आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लॉकडाउन ट्रेनिंग का लगातार 20वां दिन था और विषय लगातार दूसरे दिन राजा के उपर आक्रमण पर केन्द्रित था । आज की ट्रेनिंग मे अपने भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के किलेबंदी कर चुके राजा के आक्रमण पर आधारित खेल से सीखा तो उसके बाद फ्रेंच डिफेंस मे पूर्व विश्व चैम्पियन वेसली सेमीस्लाव और बोथविनिक के बीच हुए खेल से राजा के केंद्र मे होने की स्थिति मे आक्रमण को समझने की कोशिश की । अंत मे गैरी कास्पारोव के जन्मदिन के मौके पर उनका एक बेहतरीन मैच भी देखा । कल हमारी इस लाइव ट्रेनिंग श्रंखला का अंतिम दिन होगा । पढे यह लेख