फिर शुरू होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2020 !
विश्व शतरंज प्रेमियों के लिए ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट से संबन्धित बड़ी खबर आई है दरअसल फीडे कैंडीडेट के पुनः शुरू होने की घोषणा कर दी गयी है । , 26 मार्च बाद कोविड 19 के चलते बनी परिस्थितियों नें विश्व शतरंज संघ को फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट रोकने पर मजबूर कर दिया था । रूस सरकार द्वारा जारी प्रतिबंधों के बाद खिलाड़ियों को 7 राउंड होने के पश्चात आनन फानन मे उनके देश भेज दिया गया था । अब फीडे नें 1 नवंबर से टूर्नामेंट को वापस शुरू करने को तय कर दिया है । प्रतियोगिता ठीक उसी स्थिति से पुनः शुरू होगी जहां रोकी गयी थी मतलब की राउंड आठ से लेकर 14 तक के मुक़ाबले अब खेले जाएँगे तो इसका मतलब ये हुआ की अब जल्द ही हमें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का प्रतिद्वंदी मिल जाएगा । पढे यह लेख
फीडे कैंडीडेट शतरंज फिर होगा शुरू – मिलेगा विश्व चैम्पियन कार्लसन का प्रतिद्वंदी
विश्व शतरंज संघ नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को तय करने की प्रक्रिया पुनः शुरू करने की घोषणा की है , दरअसल शतरंज मे फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट का विजेता ही विश्व चैम्पियन को चुनौती देता है और इस वर्ष मार्च मे जब विश्व के चयनित हो कर आए शीर्ष 8 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को रूस के एकातेरिनबुर्ग मे खेल रहे थे तब कोविड 19 की वजह से 14 राउंड के टूर्नामेंट को 7 राउंड के बाद ही रोक दिया गया था और तब से यह संशय बरकरार था की यह टूर्नामेंट पूरा कब होगा ।
विश्व शतरंज संघ नें प्रतियोगिता को 1 नवंबर से पुनः कराये जाने की घोषणा की है ।
वैसे तो प्रतियोगिता उसी स्थान और शहर मे खेली जाएगी पर फीडे नें आपात स्थिति के लिए जॉर्जिया के तिबलिसी शहर को भी आयोजन के लिए तैयार कर दिया है । हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कोई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज आयोजन असाधारण परिस्थितियों में बाधित हुआ है। इससे पहले प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध नें कई बड़े आयोजन रोके तो कई दिग्गज खिलाड़ी विश्व चैम्पियन नहीं बन सके ।
फीडे प्रेसिडेंट नें कहा की हम सभी सुरक्षा मानको का पालन करते हुए इस आयोजन को पूर्ण करेंगे ।
फिलहाल अब तक हुए 7 राउंड के बाद रूस के इयान नेपोमनियची और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 4.5 अंक ,अमेरिका के फबियानों करूआना,नीदरलैंड के अनीश गिरि,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और चीन के वाङ हाओ 3.5 अंक तो चीन के डिंग लीरेन और रूस के किरिल आलेक्सींकों 2.5 अंक बनाकर खेल रहे थे ।