कार्लसन आमंत्रण R4:D1 - कार्लसन का सेमी फ़ाइनल पहुँचना लगभग तय
25/04/2020 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने ही द्वारा आयोजित की गयी आमंत्रण लीग में लगातार जीत दर्ज करते हुए अब सेमी फ़ाइनल के दरवाजे को खटखटाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए है साथ ही उनके एकतरफा तौर पर आगे निकलने का मतलब यह है की बचे तीन स्थान के लिए लड़ाई और रोचक हो जाएगी । राउंड 4 के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए ,पहले मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन और मेक्सिम लाग्रेव के बीच मुक़ाबला हुआ जहां कार्लसन नें बिना टाईब्रेक के सहारा लिए 2.5-1.5 से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे राउंड में 3 अंक हासिल किए तो दूसरे मुक़ाबले में फबियानों करूआना नें अलीरेजा फिरौजा को करीब करीब ध्वस्त करते हुए 3-1 से जीत की । इन दोनों परिणाम के बाद कार्लसन जहां पहले स्थान पर और मजबूत हो गए तो दूसरे से चौंथे स्थान तक की जंग बहुत तेज हो चुकी है । पढे यह लेख