कार्लसन ही बने ऑनलाइन शतरंज के सरताज !
26/08/2020 -कोरोना वायरस के आने के बाद मेगनस कार्लसन नें एक बेहद ही खास कदम उठाते हुए ना सिर्फ 1 मिलियन डॉलर की मेगनस कार्लसन लीग का आयोजन किया बल्कि दुनिया भर को जैसे शतरंज के खेल की ताकत से परिचय कराया । जब दुनिया भर के खेल बंद थे उन्होने विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को एक मंच के नीचे लाने मे सफलता हासिल की । सारे आयोजन ना सिर्फ निर्विवाद संपन्न हुए साथ ही शतरंज दर्शको के लिए सीखने और मनोरंजन का साधन भी बने । खैर कार्लसन ना सिर्फ इस टूर मे खेले बल्कि इस के ओवरआल विजेता बनते हुए सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि भी जीते । अंतिम ग्रांड फाइनल मे सात दिनो के मुक़ाबले के बाद उन्होने हिकारु नाकामुरा को 4-3 से मात देते हुए साबित किया की ऑनलाइन शतरंज की दुनिया के भी वही बादशाह है । पढे यह लेख

