chessbase india logo

चैम्पियन शो डाउन 960 - अरोनियन निकले सबसे आगे

by Niklesh Jain - 13/09/2020

सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज के दूसरे दिन जीत की हेट्रिक लगाते हुए अर्मेनिया के शीर्ष खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें 6 राउंड के बाद टूर्नामेंट मे एकल बढ़त बना ली है हालांकि अंतिम दिन उन्हे कास्पारोव और कार्लसन से मुक़ाबला खेलना बाकी है । दूसरा दिन मेगनस कार्लसन की वर्तमान 960 विश्व चैम्पियन वेसली सो के हाथो हार और गैरी कास्पारोव की माऊस स्लिप की वजह से करूआना से हार की वजह से भी चर्चा मे रहा । अब अंतिम तीन राउंड खेले जाने है और ऐसे मे देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी इस 960 शतरंज के खिताब को जीतता है । क्या वो बढ़त बना चुके अरोनियन होंगे या फिर कार्लसन या वेसली सो आज अंतिम दिन खिताब अपने कब्जे मे लेंगे पढे यह लेख और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का लाइव विश्लेषण विडियो । 

चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज –  सबको पीछे छोड़ अरोनियन निकले आगे 

चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज मे दूसरे दिन के खेल मे लगातार तीन जीत के सहारे अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 4.5 बनाकर सबसे आगे पहुँच गए है । दूसरे दिन राउंड 4 से 7 के दौरान आरोनियन नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के पीटर स्वीडलर को और अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को मात देते हुए 4.5 बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया । 

कल तक सबसे आगे चल रहे मेगनस कार्लसन को 960 के विश्व चैम्पियन वेसली सो के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा, दूसरे दिन कार्लसन नें हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला तो अलीरेजा फिरौजा को मात दी । 

पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव को दूसरे दिन फबियानों करूआना और नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा जबकि दोमिंगेज से उन्होने ड्रॉ खेला । करूआना के खिलाफ गलती से प्री मूव के चयन नें उनसे एक अच्छी बाजी छीन ली और इसके बाद वह बेहद नाराज नजर आएं

 

बाद मे उन्होने साफ किया की दरअसल उनके साथ क्या हुआ 

तीसरे दिन अब अंतिम 3 राउंड खेले जाएंगे । राउंड 6 के बाद लेवान आरोनियन 4.5 अंक ,मेगनस कार्लसन अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और वेसली सो 4 अंक ,डोमिगेज पेरेज 3.5 अंक ,फबियानों करूआना 3 अंक ,गैरी कास्पारोव और पीटर स्वीडलर 2 अंक ,मेक्सिम लागरेव और अलीरेजा फिरौजा 1.5 अंक पर खेल रहा है । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर राउंड 4 का रात 11.30 से 12.30 तक सीधा विश्लेषण किया गया 


 



Contact Us