एक्स्पो 2020 दुबई मे होगी विश्व शतरंज चैंपियनशिप
पिछले वर्ष 2020 मे कोविड महामारी के चलते जब फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप रद्द हुई तो पूरी शतरंज दुनिया को एक बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा तो वही एक्स्पो दुबई 2020 एक ऐसा आयोजन भी रद्द हुआ जिसे भविष्य की तकनीक की झलक नजर आने वाली थी पर जब धीरे धीरे दुनिया इस महामारी पर नियंत्रण कर पा रही है तो आयोजन भी वापस लौट रहे है । विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अब अपने विरोधी या यूं कहे चुनौती देने वाले खिलाड़ी का सामना करने के लिए 10 माह और इंतजार करना होगा । 16 नवंबर से दुबई एक्स्पो मे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो जाएगा और चूकी इस आयोजन के दौरान दुनिया भर के लोग दुबई मे जुटेंगे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के माध्यम से खेल को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मौका भी फीडे को मिलने जा रहा है ।
फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन अब एक्सपो दुबई में आयोजित किया जाएगा । नवंबर 2020 में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अब अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) नें इसे 24 नवंबर से 16 दिसंबर 2021 के बीच कराने की घोषणा कर दी है । मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन इसमें अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे और उनके सामने होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट का विजेता जिसे अप्रैल 2021 में रूस के एकातेरिनबर्ग में सम्पन्न करा लिया जाएगा ।
दोनों खिलाड़ी 2 मिलियन यूरो तकरीबन 20 करोड़ रुपेय की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे । हालांकि इस बार हमेशा की तरह विश्व चैंपियनशिप 12 क्लासिकल मैच की ना होकर 14 मैच की होगी । मैग्नस कार्लसन का यह पांचवां विश्व चैम्पियनशिप मैच होगा,
सबसे पहली बार 2013 में भारत के विश्वनाथन आनंद को उन्होने पराजित किया था और इसके बाद 2014 मे भी आनंद से ही उन्होने विश्व चैंपियनशिप जीती ।
2016 में रूस के सेरगी कार्याकिन तो
2018 में अमेरिका के फबियानों करूआना को हराकर कार्लसन नें विश्व विजेता का ताज बरकरार रखा ।
30 वर्षीय कार्लसन ने 19 वर्ष की उम्र से विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था और क्लासिकल शतरंज में सबसे लंबे समय तक यह रिकॉर्ड उन्होने आज भी बनाए रखा है । कार्लसन क्लासिकल के अलावा शतरंज के 'रैपिड' और 'ब्लिट्ज' प्रारूपों में वर्तमान विश्व चैंपियन भी हैं।
दुबई एक्स्पो 2020 का आयोजन वैसे तो 20 अक्टूबर 2020 मे होना था पर अब यह 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा । आयोजको नें हालांकि इसका नाम एक्स्पो 2020 ही रखने का निर्णय लिया है