शारजाह महिला इंटरनेशनल - वन्तिका को दसवां स्थान
10/01/2021 -भारतीय महिला इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल नें एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज मे शानदार खेल दिखाया है । 11वे शारजाह महिला इंटरनेशनल शतरंज ( ऑनलाइन ) मे उन्होने 10 वां स्थान हासिल किया है । भारत की ओर से वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी रही । सबसे पहले उन्होने प्राइमरी स्टेज मे शीर्ष 25 मे जगह बनाकर फाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित किया था । कुल 35 खिलाड़ियों के बीच खेले गए 9 राउंड मे उन्होने 4 जीत 2 हार और 3 ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए । हालांकि नेशनल चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी 5 राउंड तक सबसे आगे चल रही थी पर अंतिम चार मैच मे वह सिर्फ आधा अंक बना सकी और 5 अंक बनाकर 12 वे तो 4.5 अंक बनाकर पद्मिनी राऊत 4 अंक बनाकर 20 वे स्थान पर रही । खिताब जीता उक्रेन की ओसमाक लुलिजा नें । पढे यह लेख

