टाटा स्टील R9 : अनीश,करूआना,अलीरेजा सबसे आगे
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के नौवे राउंड मे तीन मुकाबलों मे परिणाम आए । मेजबान देश नीदरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि नें शानदार खेल से विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए एक बार फिर सयुंक्त बढ़त मे अपना नाम शामिल कर लिया । अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें भी अपने बेहतरीन खेल से पोलैंड के राडोस्लाव को मात देते हुए ख़िताबी दौड़ मे खुद को आगे बनाए रखा है । जबकि कल तक एकल बढ़त मे चल रहे अलीरेजा फिरौजा नें आन्द्रे एसीपेंकों से ड्रॉ खेला । आठवे राउंड की हार से उबरकर नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात दी । भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें स्पेन के डेविड अंटोन से अंक बांटा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर नौवे राउंड का भी हिन्दी विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – अनीश ,करूआना और अलीरेजा सबसे आगे
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट अब धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव के करीब आ रहा है । 13 राउंड के इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे 9 राउंड के बाद मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि ,अमेरिका के फबियानों करूआना और फीडे के अलीरेजा फिरौजा 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।
अनीश गिरि नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात देते हुए एक बार फिर सयुंक्त बढ़त मे खुद को शामिल कर लिया साथ ही विश्व के टॉप 10 मे भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है । तो तब अब देखना होगा की क्या अपने ही देश मे अनीश यह खिताब हासिल करेंगे ।
फबियानों करूआना नें काले मोहरो से पोलैंड के वोइटसजेक राडास्लाव को पराजित करते हुए एक बार फिर शीर्ष पर स्थान बना लिया
जबकि कल तक एकल बढ़त पर कायम अलीरेजा को रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर अंक बाँट लिया ।
पिछले राउंड मे अप्रत्याशित हार का सामना करने वाले विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात देते हुए जोरदार वापसी की और 5 अंक बना लिए है
जबकि कल हार का सामना करने वाले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें स्पेन के डेविड अंटोन से काले मोहरो से खेलते हुए ड्रॉ खेला और 4.5 अंक बना लिए है ।
अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के आर्यन तारी और पोलैंड के जान डुड़ा के बीच तो नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट और जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।
राउंड 9 के बाद अनीश ,करूआना और अलीरेजा 6 अंक ,एसीपेंकों और फॉरेस्ट 5.5 अंक ,कार्लसन 5 अंक ,पेंटाला हरिकृष्णा और निल्स ग्रंडेलीयूस 4.5 अंक , डुड़ा ,राडोस्लाव ,आर्यन और डेविड 3.5 अंक , मकसीम लागरेव और डोनचेंकों 3 अंको पर खेल रहे है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर सीधा विश्लेषण