chessbase india logo

फीडे कॉर्पोरेट विश्व चैंपियनशिप - भारतीय उम्मीद समाप्त , एलआईसी और टीसीआई का अच्छा प्रदर्शन

by Niklesh Jain - 21/02/2021

फीडे विश्व कॉर्पोरेट ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे भारत की सभी टीमों की दूसरे दिन विदाई हो गयी और अब बची हुई दुनिया की विभिन्न देशो की टीम प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेलेंगी । हालांकि भारतीय टीम मे  एलआईसी इंडिया और टीसीएस चेन्नई काफी हद तक प्रभाव छोड़ने मे कामयाब रही और अपने वर्ग मे तीसरे स्थान पर रही । एलआईसी से इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा और टीसीएस से ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और दिग्गज अनीश गिरि की टीम भी अगले दौर से बाहर हो गयी । इस प्रतियोगिता के साथ विश्व शतरंज संघ दिव्यांग और वृद्ध शतरंज खिलाड़ियों की सहायता के लिए फंड भी एकत्रित कर रहा है । पढे यह लेख 

फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप – एलआईसी और टीसीएस रहे तीसरे स्थान पर 

फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी भारतीय टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी और प्ले ऑफ से बाहर हो गयी हालांकि एलआईसी इंडिया और टीसीएस चेन्नई नें अपने अपने ग्रुप मे तीसरा स्थान हासिल किया नियमानुसार सिर्फ पहले स्थान पर रहने वाली टीम ही प्ले ऑफ मे पहुँचने मे सफल रही  । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम किण्डेर्ड और विश्व नंबर 6 अनीश गिरि की टीम ओप्तिवर भी प्ले ऑफ मे जगह नहीं बना सकी । 

भारत की एलआईसी इंडिया वर्ग सी मे 38 टीम मे तीसरे स्थान पर रही । एलआईसी नें छह मैच खेलकर 3 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 8 अंक बनाए । टीम की ओर से इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें सबसे ज्यादा 6 मे से 5.5 अंक बनाए । इस वर्ग मे हंगरी की टीम मॉर्गन स्टेनली 12 अंको के साथ पहले स्थान पर रहकर प्ले ऑफ मे पहुंची । 

 

इंटरनेशनल मास्टर डीके शर्मा 

सभी मुक़ाबले 

एलआईसी टीम का प्रदर्शन 

  3. LIC (RtgAvg:2172, Captain: Sriram Jha / TB1: 16 / TB2: 8)
Bo.NameRtgFideID123456Pts.GamesRtgAvg
1Gajendra Singh1850500292310010½2,562005
2IMSharma Dinesh Kumar228950041101½11115,561863
3GMJha Sriram237950016681001013,061841
4WGMMohanty Kiran Manisha216850195751011115,061696

Details

 

फ़ाइनल रैंकिंग वर्ग सी 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
Morgan Stanley (HUN)660019,5120
24
Gazprom641117,090
35
LIC632116,080
42
Rosseti Volga641115,590
3
WASKO641115,590
6
Optiver641115,590
713
Ernst & Young631215,570
88
Tensor632115,080
914
E-Zest Solutions631214,570
109
Tata Consultancy Services Europe631213,570
18
Bosch Karnataka631213,570

Details

 

वर्ग ई मे भारत की टीसीएस चेन्नई चार जीत 1 ड्रॉ और 1 हार से कुल 9 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही । टीम की ओर से आर प्रग्गानंधा नें 1 हार और 5 जीत दर्ज की पर टीम का सफर आगे नहीं बढ़ सका ।

प्रग्गानंधा नें भी अपनी टीम के लिए शानदार खेल खेला और सिर्फ एक ही मैच गवाया 

जिसमें अन्ना मुजयचूक नें उन्हे पराजित किया 

टीसीएस का प्रदर्शन 

  4. Tata Consultancy Services Chennai (RtgAvg:2087, Captain: Antony Rajaclimax / TB1: 16 / TB2: 9)
Bo.NameRtgFideID123456Pts.GamesRtgAvg
2GMRameshbabu Praggnanandhaa2608250595301111105,062390
4Rajaclimax Antony205950063921½0½114,062028
5Sudhir Elias172411½0002,561851
6Rajkumar Preethi19555027454+110½14,561918

Details

 

वर्ग ई की फाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
13
ERG651019,0110
22
CSOB650117,5100
38
Kaspersky641117,090
47
Tata Consultancy Services Chennai641116,090
56
Credit Suisse632116,080
65
Gordic632115,580
71
BCG Gamma631215,570
812
VK.com631214,570
910
Rosseti630314,060
1011
Kaissa Consulting631213,570

वर्ग सी मे अक्षयकल्पा बेंगलुरु से खेल रहे निहाल नें 6 मैच मे 5.5 अंक बनाए पर टीम के खराब खेल के चलते टीम 30 वे स्थान पर रही ।

निहाल नें 5.5/6 अंक बनाकर व्यक्तिगत तौर पर शानदार खेल दिखाया | Photo: Alina L'Ami

अक्षयकल्पा का प्रदर्शन 

  30. Akshayakalpa Farms and Foods (RtgAvg:1480, Captain: Shashi Kumar / TB1: 10 / TB2: 4)
Bo.NameRtgFideID123456Pts.GamesRtgAvg
1GMSarin Nihal262025092340½111115,561958
2Kumar Shashi1300256606830100102,061438
3Babu Rajesh10000001½01,561567
4Kadwekar Shraddha9870000101,061340

Details

 

वर्ग एफ़ की फाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
Emphie Solutions651019,0110
25
State Bank of Mongolia651018,5110
33
RFSO Lokomotiv640216,080
412
Tata Consultancy Services Bangalore642015,5100
519
MMK631215,570
611
Epam Ukraine641115,090
74
Bosch640215,080
813
Cognizant Karnataka631215,070
96
Czech National Bank640214,580
107
European Patent Office The Hague622214,560

 

 



Contact Us