सेंट लुईस रैपिड :अंतिम समय मे वेसली सो नें मारी बाजी
18/09/2020 -सेंट लुईस रैपिड शतरंज का आखिरी दिन और आखिरी राउंड नाटकीयता से भरपूर रहा और मेगनस कार्लसन एक और खिताब हासिल करने के बेहद नजदीक पहुँचने के बाद भी खिताब हासिल करने मे असफल रहे और अंतिम राउंड मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को पराजित करते हुए अमेरिका के वेसली सो नें कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल कर लिया । हालांकि इस जीत मे अंतिम राउंड मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के खिलाफ कार्लसन का अधिक खतरा उठाना भी एक कारण रहा । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें आखिरी दिन जेफ्री जियांग पर शानदार जीत हासिल की और वह टूर्नामेंट मे वह पांचवे स्थान पर रहे । एक बार फिर इस मुक़ाबले मे रात को 11.30 से 1.30 तक सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख