ग्लोबल चैंपियनशिप : निहाल नें मामेदोव को दी मात
15/09/2022 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर और स्पीड शतरंज में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले 18 वर्षीय निहाल सरीन नें दुनिया के 64 शीर्ष खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन हो रही 8 करोड़ रुपेय पुरुष्कार राशि वाली चेस डॉट कॉम ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की है । निहाल नें नॉकआउट आधार पर हो रही इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में अजरबैजान के दिग्गज ग्रांड मास्टर मामेदोव रौफ को 3-2 से पराजित करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है और अब उनके सामने अगले दौर में खिताब के प्रबल दावेदार पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक होंगे । आज इस टूर्नामेंट में भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और युवा रौनक साधवानी भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । पढे यह लेख