विश्व चैंपियनशिप R6: डिंग नें फिर किया नेपो से हिसाब बराबर
कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 में इस समय शतरंज बोर्ड पर आग लगी हुई है और फिलहाल यह मुक़ाबला बिलकुल एक बॉक्सिंग मैच की तर्ज पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है जहां दोनों खिलाड़ी एक एक राउंड में जोरदार वापसी कर सामने वाले को धराशायी कर रहे है , छठा राउंड एक बार फिर से चीन के डिंग लीरेन की वापसी का गवाह बना और एक बार फिर विश्राम दिन के पहले के राउंड में फीडे ( रूस ) के यान नेपोमनिशी को हार का सामना करना पड़ा । इस परिणाम के साथ ही यह इस सदी की सबसे जीवंत विश्व चैंपियनशिप बन गयी है जहां पहले छह में से चार मैच के परिणाम निकले है , अब जबकि आठ राउंड और खेले जाने बाकी है यह साफ नजर आ रहा है की विश्व चैंपियनशिप 14 राउंड तक रोमांचक बनी रहेगी । पढे यह लेख Photo 📸 davidllada
विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 6 : नेपो से जीतकर डिंग नें फिर किया स्कोर बराबर
विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 इस सदी की सबसे ज्यादा परिणाम देने वाली और सबसे करीबी मुक़ाबले वाली चैंपियनशिप बनती नजर आ रही है ,जहां इससे पहले हुई विश्व चैंपियनशिप मे अधिकतर मुक़ाबले ड्रॉ होते थे जबकि बड़ी मुश्किल से कोई एक खिलाड़ी जीत दर्ज करता था वहीं इस बार अब तक हुए छह राउंड मे चार मैच के परिणाम सामने आ चुके है ।
छठे राउंड मे एक अंक पीछे चल रहे चीन के डिंग लीरेन नें एक बार फिर वापसी की और रूस के यान नेपोमनिशी को सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया है । 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप मे अब 8 राउंड और खेले जाने बाकी है ।
सफ़ेद मोहरो से लंदन सिस्टम ओपनिंग खेलकर डिंग नें आज विशेषज्ञो को भी चौंका दिया , हालांकि नेपो नें 20वीं चाल तक खेल का संतुलन बनाए रखा पर पहले उन्होने इसी चाल मे वजीर की अदला बदली नहीं करने का निर्णय लिया और फिर 22वीं चाल मे प्यादे की गलत चाल से डिंग को आक्रामक खेलने का मौका दे दिया
राजा की कमजोर स्थिति के चलते डिंग नें 44 चालों मे जीत दर्ज की । अगला राउंड अब एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
What a fantastic match! 4 decisive games out of 6. and such beautiful games. h4-h5 was the theme of the 5th and 6th games. What do you think? @FIDE_chess #NepoDing
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) April 16, 2023
Ding Liren: "Today I was struggling to find which opening to play just before the start of the game. I had many choices. At the end, I decided to play something that I was more familiar with and I tried to stay calm after yesterday's loss." #NepoDing
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 16, 2023
📷: @davidllada pic.twitter.com/ulPmqpNPuy
Ian Nepomniachtchi: "In some way, it was like a mirror from yesterday's game - the same material, the same patterns. The tension is high. Sometimes you can't perform at your best." #NepoDing
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 16, 2023
📷: @davidllada pic.twitter.com/3mUGy8fIda