विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?
कजकिस्तान के अस्ताना में एक नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिलेगा जो की 17वां विश्व चैम्पियन होगा यह बात हम पिछले कुछ माह से जानते है लेकिन अब वह विश्व चैम्पियन कौन होगा यह जानने का वक्त करीब आ गया है जी हाँ अगले चार दिन में रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई एक शतरंज के इस सर्वोच्च शिखर पर हमेशा के लिए अपना नाम लिखा देगा । फिलहाल 11 राउंड ड्रॉ समाप्त होने के बाद तराजू का पडला नेपोमनिशी की और झुका हुआ है पर अगले तीन राउंड में डिंग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और ऐसे में हम कह सकते है की फिलहाल यह तूफान के पहले की शांति है । पढे यह लेख .... Photo 📸 Stev Bonhage
विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 11 : नेपोमनिशी 6-5 से हुए आगे , विश्व खिताब से 1.5 अंक दूर
विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के ग्यारवें राउंड में बढ़त पर चल रहे रूस के यान नेपोमनिशी नें सफ़ेद मोहरो से संतुलित खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदी चीन के डिंग लीरेन को वापसी का फिर से कोई मौका नहीं दिया और मैच बिना किसी जीत हार के बेनतीजा रहा , इस परिणाम के बाद नेपोमनिशी अब 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में 6-5 से आगे चल रहे है और अब उन्हे विश्व खिताब हासिल करने के लिए 1.5 अंको की और आवश्यकता है वहीं डिंग के लिए लगातार जीत ही उन्हे विश्व खिताब दिला सकती है । बचे हुए तीन राउंड में डिंग के पास दो बार सफ़ेद मोहरे तो एक बार काले मोहरे होंगे ।
ग्यारहवें राउंड में नेपो नें राय लोपेज ओपनिंग का क्लोस वेरिएशन खेलते हुए और खेल की आठवीं चाल में हाथी के सामने का प्यादा एक घर चलकर 3 साल पहले डिंग के खिलाफ जीती गयी बाजी को दोहराने की कोशिश की जिसे डिंग नें चाल बदलकर जबाब दिया और लगातार मोहरो की अदला बदली की बीच बाजी 39 चालों के बाद ड्रॉ रही ।अब एक दिन के विश्राम के बाद अगले दो राउंड खेले जाएँगे ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण -
Ian Nepomniachtchi: "It wasn't my goal today to make a forced draw. It just happened that we exchanged all the pieces. In general, I'm just trying to play chess." #NepoDing
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 24, 2023
📷: David Llada pic.twitter.com/LMpUV1HMeA
Ding Liren: "I think it’s too early to play something like the Sicilian. Still, there are three games ahead. In the Candidates, I won in the last game, so, anything can happen in the last three rounds." #NepoDing
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 24, 2023
📷: David Llada pic.twitter.com/jjq3Zh6KN9