डिंग इज किंग ! डिंग लीरेन बने 17वें विश्व चैम्पियन
विश्व शतरंज को उसका नया विश्व विजेता मिल गया है , चीन के डिंग लीरेन विश्व शतरंज इतिहास के 17वें विश्व चैम्पियन बन गए है , अब से 10 वर्षो से शतरंज के बादशाह मैगनस कार्लसन पूर्व विश्व विजेता हो गए है । डिंग नें चौंथे रैपिड टाईब्रेक में यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की , इससे पहले डिंग नें क्लासिकल मुकाबलों में तीन बार पलटकर वापसी की और यह अब सब इतिहास का हिस्सा बन चुका है , नेपोमनिशी के लिए यह दिल टूटने वाला लम्हा रहा क्यूंकी यह लगातार दूसरी विश्व चैंपियनशिप में उनकी हार रही । डिंग भारत के विश्वनाथन आनंद के बाद एशिया से यह खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख Photo 📸 Stev Bonhage
टाईब्रेक जीतकर चीन के डिंग लीरेन बने 17वें विश्व शतरंज चैम्पियन
दुनिया को अब विश्व शतरंज चैंपियन मिल गया है । चीन के डिंग लीरेन नें अपने प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमनिशी को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व खिताब अपने नाम कर लिया ।
दोनों के बीच टाईब्रेक के तौर पर चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद सबकी नजरे चौंथे रैपिड पर थी जिसमें नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे । खेल की 45वीं चाल तक खेल एक और ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तभी डिंग नें नेपो के लिए एक जाल बिछाया और अगली दो चाल में लगातार दो गलत चालों के चलते नेपो की स्थिति खराब हो गयी
और 68 चालों तक चले मुक़ाबले के बाद उन्होने हार स्वीकार कर ली और इस तरह डिंग दुनिया के 17वें विश्व शतरंज चैम्पियन बन गए ।
प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता डिंग को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले नेपो को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।
पुरुष्कार वितरण के बाद हम एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे