यूरोपियन क्लब कप : आनंदमय रहा चौंथा दिन
07/10/2022 -यूरोपियन चैस क्लब का चौंथा दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नाम रहा । 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें रोमानिया की टीम सीएसयू सुपरबेट से खेलते हुए अजरबैजान के शीर्ष खिलाड़ी शाकिरयार ममेद्यारोव को मात देते हुए अपनी टीम को मुक़ाबला ड्रॉ करने में मुख्य भूमिका निभाई साथ ही प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की । इस मुक़ाबले में खास बात 21 चालों तक आनंद की ओपनिंग की तैयारी रही । अन्य खिलाड़ियों में चौंथे राउंड में विदित नें लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी कर ली है साथ ही अपनी रेटिंग को भी अब तक 10 अंक सुधार लिया है । अन्य खिलाड़ियों में निहाल नें ड्रॉ खेला जबकि गुकेश ,अर्जुन और हरीकृष्णा को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख