फीडे कैंडिडैट में हम्पी नें जीत से किया आरंभ
26/10/2022 -भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें देशवासियों को दीवाली के अगले ही दिन फीडे कैंडिडैट मे शानदार जीत का तोहफा दिया है । फीडे महिला कैंडिडैट स्पर्धा में पूल ए में उक्रेन की एना मुजयचूक से बेस्ट ऑफ फोर क्लासिकल का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेल रही हम्पी नें पहले राउंड में शानदार जीत से अपना खाता खोलते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । बचे हुए तीन मुक़ाबले में हम्पी को दो बार काले और एक बार सफ़ेद मोहरो से खेलने का मौका मिलेगा और उन्हे कुल 1.5 अंक और बनाने होंगे सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए । वहीं दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की लेई टिंगजे और उक्रेन की मारिया मुजयचुक के बीच भी पहले राउंड में ही परिणाम आया और लेई नें मारिया को मात देकर विजयी शुरुआत की । पढे यह लेख Photo-Michal Walusz