नॉर्वे शतरंज 2023 : क्या गुकेश बनाएँगे शीर्ष 3 में जगह
नॉर्वे शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव के बेहद नजदीक पहुँच गया है और फिलहाल यह टूर्नामेंट फबियानों करूआना के लिए विश्व शतरंज में शानदार वापसी का माध्यम बना है और उन्होने एक बार फिर से अपनी विश्व नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है, तो नाकामुरा भी इस कुर्सी के लिए उतने ही बेकरार नजर आ रहे है । विश्व नंबर 1 मैगनस कार्लसन जीत के करीब जाकर भी एक अदद जीत को तरस रहे है और अब तक 15 रेटिंग अंको का नुकसान झेल चुके है । बात करे भारत के डी गुकेश की तो उन्होने इस टूर्नामेंट में अब दिखा दिया है की वह वाकई शीर्ष में शतरंज खेलने की पात्रता रखते है । अलीरेजा को हराकर शुरुआत करने वाले गुकेश नें अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उन्होने टाईब्रेक में ममेद्यारोव, अब्दुसत्तारोव , अनीश गिरि और करूआना को मात दी है जो कमाल का परिणाम है अब देखना है की क्या गुकेश अंतिम दो राउंड में जीत दर्ज कर अंतिम तीन में स्थान बना पाएंगे ? पढे यह लेख
नॉर्वे शतरंज -अंतिम दो राउंड जीतने पर रहेंगी गुकेश की नजरे
नॉर्वे के स्टावेंगर में अपना 17वां जन्मदिन मनाने वाले भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है
गुकेश नें क्लासिकल में अलीरेजा पर जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी पढे यह लेख
हालांकि अगले ही राउंड में उन्हे नाकामुरा से सीधी हार का सामना करना पड़ा
अगले ही राउंड में गुकेश नें ममेद्यारोव से क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेली और फिर टाईब्रेक जीतकर वापसी की
कार्लसन के खिलाफ गुकेश नें क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेली पर टाईब्रेक में कार्लसन जीतने में सफल रहे
अपने बेहद खास प्रतिद्वंदी अब्दुसत्तारोव पर गुकेश फिर भारी पड़े दोनों के बीच क्लासिकल बाजी तो ड्रॉ रही पर टाईब्रेक फिर गुकेश के पक्ष में आया , यहाँ उन्होने जीती बाजी भी अरमागोडेन में ड्रॉ खेलकर जीती
राउंड 6 में गुकेश नें टाईब्रेक के जरिये ही अनीश गिरि की चुनौती को पार किया
तो सातवे राउंड में अब तक अपराजित चले आ रहे फबियानों को गुकेश नें टाईब्रेक में पराजित किया
तो अब स्थिति यूं है की गुकेश फिलहाल 10 अंको के साथ चौंथे स्थान पर चल रहे है