GCL D5 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स के तूफान में नहीं टिके कॉन्टिनेन्टल किंग्स
कहते है जब आपका कप्तान आगे बढ़ कर नेत्तृत्व करे तो बाकी टीम अपने आप शानदार खेल दिखाने लगती है और यह बात टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग की एक टीम पर फिलहाल बिलकुल फिट बैठ रही है और वह है गंगाज ग्रांड मास्टर्स जहां टीम के आइकॉन खिलाड़ी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का शानदार प्रदर्शन उनकी पूरी टीम को प्रेरित कर रहा है । एक दिन पहले मुंबा मास्टर्स से हार का सामना करने वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें अगले ही दिन त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 14-2 के बड़े अंतर से मात देते हुए शानदार वापसी की आनंद नें पहले बोर्ड पर लेवोन अरोनियन हराते हुए एक बार फिर दिखाया की वह आज भी दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है । इस जीत के साथ गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें एक बार फिर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है और अब जबकि सिर्फ पाँच मैच बाकी है टीम की नजर साफ तौर पर प्ले ऑफ में जगह बनाने पर है । एक अन्य मुक़ाबले में एसजी अल्पाइन वारीयर्स को बालन अल्स्कन नाइट्स से करीबी हार का सामना करना पड़ा और टीम अभी दूसरे स्थान पर बनी हुई है । पढे यह लेख
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – आनंद ने फिर किया कमाल , जीत के साथ टीम को शीर्ष पर पहुंचाया
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) का पाँचवाँ दिन एक बार फिर विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स के नाम रहा, एक दिन पहले मुंबा मास्टर्स के हाथो पराजय से उबरते हुए टीम नें एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 14-2 के अंतर से पराजित करते हुए टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
टॉस जीतकर टीम के कोच प्रवीण थिप्से नें सफ़ेद मोहरो को चुना और पहले बोर्ड पर आनंद नें कॉन्टिनेन्टल किंग्स के कप्तान लेवान अरोनियन को पराजित कर टूर्नामेंट मे अपनी तीसरी व्यक्तिगत जीत दर्ज की,
आनंद ही नहीं उनकी टीम से तीसरे बोर्ड से लिनियर दोमिंगेज नें यी वी को
, हाऊ ईफ़ान नें लागनों काटेरयना को ,
बेला खोटेनिशिविली नें नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए 12-0 की बढ़त बना ली हालांकि दो बोर्ड ड्रॉ रहने से गंगाज ग्रांड मास्टर्स 14-2 से यह मुक़ाबला जीती ।
इस जीत के साथ पाँच राउंड के बाद गंगाज ग्रांड मास्टर्स 12 मैच अंक और 52 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर वापस पहुँच गयी है ।
आनंद की टीम के लिए यह अब ताकि की सबसे बड़ी जीत रही
वही दिन के दूसरे सबसे बड़े मुक़ाबले में मैगनस कार्लसन की टीम को उनके जीतने का एक बार फिर फायदा नहीं मिला और उनके जीतने के बावजूद टीम
यह मुक़ाबला 10-9 से हार गयी , कार्लसन और प्रज्ञानन्दा तो जीते
पर गुकेश और दोनों महिला खिलाड़ियों की हार से टीम को यह करीबी हार देखनी पड़ी
प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरी बार रौनक को पराजित किया
फिलहाल अंक तालिका में प्ले ऑफ की दौड़ में गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारीयर्स ही सबसे आगे चल रहे है