विश्व केडेट शतरंज -दिव्या देशमुख बनी विश्व विजेता !
02/09/2017 -दिव्या देशमुख उम्र मात्र 11 वर्ष सात महीने और दो बार विश्व चैम्पियन होने का असाधारण कारनामा ! भले ही यह स्वर्ण पदक अभी आयु वर्ग में हासिल किए गए है पर क्या भविष्य की एक बड़ी खिलाड़ी के आगमन की आहट आपको जोरों से सुनाई नहीं दे रही । जी हाँ नागपुर की रहने वाली दिव्या नें 2014 में विश्व अंडर 10 विश्व चैंपियनशिप जीतने का कारनामा डरबन में किया था और उसे ही आगे बढ़ाते हुए उन्होने ब्राज़ील में विश्व अंडर 12 चैंपियनशिप जीतकर एक नया इतिहास रचा । उनकी उपलब्धि इसी लिए भी खास रही क्यूंकी विश्व केडेट चैंपियनशिप में भारत के खाते में एकमात्र पदक उनके ही द्वारा मिला । दिव्या नें प्रतियोगिता के शुरुआती चरणों में ही जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही और बेहद ही सधे हुए पेशेवर अंदाज में उन्होने यह खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख