chessbase india logo

अल्टिबॉक्स नॉर्वे ब्लिट्ज़ - आनंद का अच्छा प्रदर्शन !

by Niklesh Jain - 28/05/2018

वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन और 5 बार के क्लासिकल विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के लिए नॉर्वे में हो रहा विश्व का सबसे कठिन सुपर ग्रांड मास्टर अल्टिबॉक्स टूर्नामेंट एक बड़ा मौका बनकर सामने आया है और अंतिम वरीयता प्राप्त आनंद के लिए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के लिए यह एक अच्छा अवसर है । खैर आनंद नें पहले दिन हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए तीन जीत और 5 ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरा तो टाईब्रेक में तीसरा स्थान हासिल किया । उन्होने युवा डिंग लीरेन ,मेक्सिम लाग्रेव और अनुभवी अरोनियन पर जीत दर्ज की । एक मात्र हार उन्हे करूआना से मिली पर अपने इस प्रदर्शन से उन्होने अपने प्रसंशकों को खुश होने का अवसर दे दिया है और उम्मीद है उनकी यह लय क्लासिकल में भी कायम रहेगी !

स्टावेंगर में अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज का शुभारंभ हो चुका है और कल ब्लिट्ज़ स्पर्धा से इसकी शुरुआत हुई । दुनिया के सबसे कठिन टूर्नामेंट माने जा रहे इस आयोजन में विश्व टॉप 10 के आठ खिलाड़ियों की प्रतिभागिता इसे बेहद खास बनाती है । बड़ी बात यह है की 5 बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद प्रतियोगिता के अंतिम वरीय खिलाड़ी है और इससे आप इस प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा लगा सकते है । 

पहला दिन - ब्लिट्ज़ स्पर्धा !!!सो बने विजेता ,आनंद रहे सयुंक्त दूसरे स्थान पर 

 

पहले दिन एटीबॉक्स नॉर्वे शतरंज ब्लिट्ज़ स्पर्धा में भारत के वर्तमान रैपिड विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें 5.5/9 अंक बनाते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया है , अमेरिका के वेसली सो 6 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे । आनंद नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अरोनियन ,मेक्सिम लाग्रेव ,डिंग लीरेन जैसे युवा खिलाड़ियों को पराजित किया ।

 

राउंड 1 -आनंद vs ममेद्यारोव -( परिणाम 1/2-1/2)

पहले राउंड में आनंद नें राय लोपेज ओपनिंग में खेल को थोड़ा आक्रामक रंग देने की कोशिश की पर बदले में वजीर और हाथी के एंडगेम में ममेद्यारोव नें दबाब बना लिया और मोहरो की स्थिति बेहतर कर ली । पर आनंद भी ममेद्यारोव के राजा की कमजोर स्थिति का फायदा उठा कर मैच बराबरी पर रोकने में कामयाब रहे । 

राउंड 2 - वेसली सो VS आनंद ( परिणाम 1/2-1/2 )  

दूसरे राउंड में आनंद नें प्रतियोगिता में विजेता बने वेसली सो से मैच ड्रॉ खेला । काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें रेटी ओपनिंग में शुरुआत से अपने मोहरो की सक्रियता से खेल अपने लिए आसान बनाए रखा पर एक बार फिर मोहरो की अद्ला-बदली के बीच वजीर और हाथी के एंडगेम में आनंद पर बचाव करने की ज़िम्मेदारी थी जिसे उन्होने बखूबी पूरा किया और मैच 40 चालों में बराबरी पर छूटा । 

 

राउंड 3 - आनंद vs मेक्सिम लाग्रेव ( परिणाम - 1-0 )

यह राउंड सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद के लिए पहली जीत लेकर आया । हालांकि इंग्लिश ओपनिंग में खेल की शुरुआत आनंद के अनुरूप नहीं रही और मेक्सिम दबाव बनाने में कामयाब रहे पर फिर भी आनंद नें अपने केंद्र में मौजूद पाने प्यादो से वापसी की कोशिश की जो कामयाब रही और उनका एक प्यादा वजीर बनने की तरफ बढ़ चला यहाँ पर मेक्सिम बचाव करने में नाकामयाब रहे और आनंद 40 चालों में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रहे । 

राउंड 4 - डिंग लीरेन vs आनंद ( परिणाम  0-1 )

राउंड 4 के परिणाम के आनंद के पक्ष में आते ही यह साफ था की आनंद अच्छी लय में है और खिताब भी जीत सकते है । काले मोहरो से खेल रहे आनंद एक समय किंग्स इंडियन ओपनिंग में परेशानी में घिर गए थे और पर आनंद नें ना सिर्फ बचाव किया बल्कि अपने वजीर के बेहद सक्रिय खेल से डिंग की गलतियो का फायदा उठाकर जीत अपने खाते में दर्ज कर ली और इसके साथ ही आनंद प्रतियोगिता मे बढ़त की दौड़ में शामिल हो गए । 

राउंड 5 - आनंद vs करूआना ( परिणाम 0-1)

किंग्स पान ओपनिंग में आनंद पर करूआना दबाव बनाने में कामयाब रहे और यही वह परिणाम रहा जिसकी वजह से आनंद विजेता नहीं बन सके । 

राउंड 6 - आनंद vs कार्लसन ( परिणाम - 1/2-1/2 )

विश्व चैम्पियन कार्लसन प्रतियोगिता में सिर्फ दो जीत दर्ज कर सके और 5 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे । आनंद के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ रहा । करूआना के बाद कार्लसन के खिलाफ भी आनंद नें किंग पान ओपनिंग में इटेलिअन ओपनिंग को चुना पर इस बार उन्होंने  शुरुआत से मोहरो की अद्ला- बदली करते हुए खेल का संतुलन बनाए रखा और जब वह अपने ऊंट और सक्रिय हाथी के साथ कार्लसन के घोड़े और रक्षात्मक हाथी के एंडगेम में बेहतर नजर आ रहे थे 29 चालों में उन्होने मैच ड्रॉ करना बेहतर समझा । 

राउंड 7 - आरोनियन vs आनंद ( परिणाम 0-1 )

सातवे राउंड में उनके सामने थे अर्मेनिअन दिग्गज लेवान आरोनियन जो विश्व कप के बाद से कभी भी अपनी लय में नजर नहीं आए । इस मुक़ाबले में आनंद लगातार तीसरी बार इटेलिअन ओपनिंग खेल रहे थे पर इस बार वह काले मोहरो से मैच में थे । अरोनियन नें वजीर के तरफ से अच्छा दबाव बनाया पर एक बार फिर आनंद के सक्रिय बचाव नें खेल उनके खाते में कर दिया और इस जीत से आनंद एक बात फिर ख़िताबी दौड़ में शामिल हो गए । 

राउंड 8 आनंद vs नाकामुरा ( परिणाम 1/2-1/2 )

आठवे राउंड में आनंद के सामने थे ब्लिट्ज के दिग्गज हिकारु नाकामुरा और आनंद नें राय लोपेज ओपनिंग मे हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत से ही मोहरो की अदला - बदली के बीच आक्रामक रवैया अपनाया पर नाका भी सही समय पर जबाबी आक्रमण करने में सफल रहे और मैच 39 चालों में ड्रॉ हुआ । 

राउंड 9 - कार्याकिन vs आनंद ( परिणाम 1/2-1/2 )

2016 विश्व ब्लिट्ज़ विजेता और 2017 उपविजेता सेरगी कार्याकिन प्रतियोगिता में लय में नजर नहीं आए और 3.5 अंको के साथ 8 वे स्थान पर रहे अंतिम राउंड में उनके और आनंद के बीच मैच बराबरी पर छूटा । रेटी ओपनिंग में दोनों खिलाड़ियों नें कोई खतरा नहीं उठाया और परिणाम 24 चालों में अनिर्णीत रहा । 

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rg.NameCountryELO12345678910Pts.
1Wesley So
 
2778 ½½011½11½6.0
2Hikaru Nakamura
 
2769½ ½½½½½1½15.5
3Viswanathan Anand
 
2760½½ ½0½1½115.5
4Magnus Carlsen
 
28431½½ 1½½½½05.0
5Fabiano Caruana
 
28220½10 001114.5
6Shakhriyar Mamedyarov
 
28080½½½1 10104.5
7Maxime Vachier Lagrave
 
2789½½0½10 ½½14.5
8Sergey Karjakin
 
278200½½01½ 013.5
9Liren Ding
 
27910½0½00½1 ½3.0
10Levon Aronian
 
2764½0010100½ 3.0

उम्मीद है क्लासिकल मुक़ाबले में आनंद ना सिर्फ अपने अच्छे खेल को जारी रखेंगे बल्कि विश्व टॉप 10 में पुनः वापसी करेंगे । लगातार जानकार के लिए पढ़ते रहे चेसबेस इंडिया हिन्दी पेज और आप हमारे चेसबेस इंडिया हिन्दी फेसबुक पेज  से लाइक कर जुड़े रहकर भी जानकारी ले सकते है !

क्लासिकल टूर्नामेंट के मैच की जानकारी !

Round 1
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
1GMNakamura Hikaru2769GMDing Liren279110
2GMAnand Viswanathan2760GMAronian Levon27649
3GMSo Wesley2778GMKarjakin Sergey27828
4GMCarlsen Magnus2843GMCaruana Fabiano28227
5GMMamedyarov Shakhriyar2808GMVachier-Lagrave Maxime27896
Round 2
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
10GMDing Liren2791GMVachier-Lagrave Maxime27896
7GMCaruana Fabiano2822GMMamedyarov Shakhriyar28085
8GMKarjakin Sergey2782GMCarlsen Magnus28434
9GMAronian Levon2764GMSo Wesley27783
1GMNakamura Hikaru2769GMAnand Viswanathan27602
Round 3
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
2GMAnand Viswanathan2760GMDing Liren279110
3GMSo Wesley2778GMNakamura Hikaru27691
4GMCarlsen Magnus2843GMAronian Levon27649
5GMMamedyarov Shakhriyar2808GMKarjakin Sergey27828
6GMVachier-Lagrave Maxime2789GMCaruana Fabiano28227
Round 4
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
10GMDing Liren2791GMCaruana Fabiano28227
8GMKarjakin Sergey2782GMVachier-Lagrave Maxime27896
9GMAronian Levon2764GMMamedyarov Shakhriyar28085
1GMNakamura Hikaru2769GMCarlsen Magnus28434
2GMAnand Viswanathan2760GMSo Wesley27783
Round 5
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
3GMSo Wesley2778GMDing Liren279110
4GMCarlsen Magnus2843GMAnand Viswanathan27602
5GMMamedyarov Shakhriyar2808GMNakamura Hikaru27691
6GMVachier-Lagrave Maxime2789GMAronian Levon27649
7GMCaruana Fabiano2822GMKarjakin Sergey27828
Round 6
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
10GMDing Liren2791GMKarjakin Sergey27828
9GMAronian Levon2764GMCaruana Fabiano28227
1GMNakamura Hikaru2769GMVachier-Lagrave Maxime27896
2GMAnand Viswanathan2760GMMamedyarov Shakhriyar28085
3GMSo Wesley2778GMCarlsen Magnus28434
Round 7
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
4GMCarlsen Magnus2843GMDing Liren279110
5GMMamedyarov Shakhriyar2808GMSo Wesley27783
6GMVachier-Lagrave Maxime2789GMAnand Viswanathan27602
7GMCaruana Fabiano2822GMNakamura Hikaru27691
8GMKarjakin Sergey2782GMAronian Levon27649
Round 8
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
10GMDing Liren2791GMAronian Levon27649
1GMNakamura Hikaru2769GMKarjakin Sergey27828
2GMAnand Viswanathan2760GMCaruana Fabiano28227
3GMSo Wesley2778GMVachier-Lagrave Maxime27896
4GMCarlsen Magnus2843GMMamedyarov Shakhriyar28085
Round 9
SNo.NameRtgRes.NameRtgSNo.
5GMMamedyarov Shakhriyar2808GMDing Liren279110
6GMVachier-Lagrave Maxime2789GMCarlsen Magnus28434
7GMCaruana Fabiano2822GMSo Wesley27783
8GMKarjakin Sergey2782GMAnand Viswanathan27602
9GMAronian Levon2764GMNakamura Hikaru27691

 


Contact Us