फीडे विश्व कप - अब आज आर या पार की लड़ाई
27/09/2017 -चौंथा क्लासिकल मुक़ाबला बराबरी पर छूटते ही विश्व कप शतरंज का फ़ाइनल अब अपने अंतिम निर्णायक चरण पर पहुँच गया है और आपको आज विश्व कप विजेता 2017 के नाम का पता चल ही जाएगा ,वह कौन होगा ? लगभग हर क्लासिकल मुक़ाबले में बेहतर रहे अर्मेनिअन दिग्गज लेवान अरोनियन या फिर हर बार जोरदार वापसी करके मैच बचा लेनें वाले चीन की युवा सनसनी डिंग लीरेन ।वह जो भी होगा निश्चित तौर पर इस विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होगा । इस मैच नें यह भी अंदाजा दे दिया की बात अब सिर्फ खेल की नहीं है अरोनियन काफी थके हुए नजर आ रहे थे और डिंग भी ,पर फिर भी डिंग की ऊर्जा कंही ना कंही अरोनियन पर भारी पड़ रही है । अब देखना ये होगा की कौन दबाव के क्षणो में अपने उपर नियंत्रण रखते हुए बेहतर शतरंज का उदाहरण प्रस्तुत करता है और संभवतः वही विजेता होगा ।