चीन की जू वेंजुन बनी 17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन
चीन की जु वेंजुन अब विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है और वह शतरंज इतिहास की 17 वी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन है साथ ही वह यह कारनामा करने वाली चीन की छठी खिलाड़ी है । विश्व शतरंज प्रतियोगिता शुरू होने के पहले से ही विश्व नॉक आउट शतरंज चैंपियनशिप जीतकर विश्व चैम्पियन बनी तान होंजई के खिलाफ उन्हे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उन्होने हर बार इसे साबित भी किया और एक समय तो दो अंको की बढ़त भी हासिल कर ली थी पर फिर एक मैच हार कर उन्होने सम्हल कर खेलते हुए अंततः खिताब 5.5-4.5 से अपने नाम किया । अगर देखा जाये तो स्पर्धा के दौरान प्रदर्शन के लिहाज से उन्होने अपने आपको अपनी प्रतिद्वंदी से बेहतर साबित किया और सभी मापदंडो के अनुसार विश्व चैम्पियन का ताज हासिल किया और वह इस सम्मान की हकदार भी है ।
2 से 20 मई के दौरान हुई फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन चीन के लिए गर्व का विषय तो था ही बल्कि एक घरेलू मैच भी था क्यूकी किसी भी खिलाड़ी के जीतने की स्थिति मे खिताब चीन में ही रहने वाला था यही वजह भी थी की विश्व के मीडिया के बड़े हिस्से में इस चैंपियनशिप की उतनी चर्चा नहीं हुई और अगर कम से कम मैच किसी और देश में होता तो इसके जरिये खेल के प्रचार प्रसार का एक बड़ा मौका जरूर होता । खैर चीन में जरूर इस प्रतियोगिता से कई नन्हें बच्चो नें प्रेरणा ली होगी । खैर बात करे इसकी विजेता जु वेंजुन की तो अपने बेहतर खेल से वह विश्व विजेता बनने की हकदार जरूर थी ।
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2018 | |||||||
फ़ाइनल रैंकिंग | |||||||
Rank | SNo. | Name | Rtg | FED | 1 | 2 | Pts. |
1 | 1 | Ju Wenjun | 2571 | CHN | * * * * * * * * * * | ½ 1 1 0 1 0 ½ ½ ½½ | 5½ |
2 | 2 | Tan Zhongyi | 2522 | CHN | ½ 0 0 1 0 1 ½ ½ ½½ | * * * * * * * * * * | 4½ |