chessbase india logo

चीन की जू वेंजुन बनी 17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

by Niklesh Jain - 19/05/2018

चीन की जु वेंजुन अब विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है और वह शतरंज इतिहास की 17 वी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन है साथ ही वह यह कारनामा करने वाली चीन की छठी खिलाड़ी है । विश्व शतरंज प्रतियोगिता शुरू होने के पहले से ही विश्व नॉक आउट शतरंज चैंपियनशिप जीतकर विश्व चैम्पियन बनी तान होंजई के खिलाफ उन्हे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उन्होने हर बार इसे साबित भी किया और एक समय तो दो अंको की बढ़त भी हासिल कर ली थी  पर फिर एक मैच हार कर उन्होने सम्हल कर खेलते हुए अंततः खिताब 5.5-4.5 से अपने नाम किया । अगर देखा जाये तो स्पर्धा के दौरान प्रदर्शन के लिहाज से उन्होने अपने आपको अपनी प्रतिद्वंदी से बेहतर साबित किया और सभी मापदंडो के अनुसार विश्व चैम्पियन का ताज हासिल किया और वह इस सम्मान की हकदार भी है । 

2 से 20 मई के दौरान हुई फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन चीन के लिए गर्व का विषय तो था ही बल्कि एक  घरेलू मैच भी था क्यूकी किसी भी खिलाड़ी के जीतने की स्थिति मे खिताब चीन में ही रहने वाला था यही वजह भी थी की विश्व के मीडिया के बड़े हिस्से में इस चैंपियनशिप की उतनी चर्चा नहीं हुई और अगर कम से कम मैच किसी और देश में होता तो इसके जरिये खेल के प्रचार प्रसार का एक बड़ा मौका जरूर होता । खैर चीन में जरूर इस प्रतियोगिता से कई नन्हें बच्चो नें प्रेरणा ली होगी । खैर बात करे इसकी विजेता जु वेंजुन की तो अपने बेहतर खेल से वह विश्व विजेता बनने की हकदार जरूर थी । 

जु वेंजुन को इनाम के तौर पर 1 लाख 20 हजार यूरो मतलब लगभग 1 करोड़ रुपेय के आसपास की राशि उन्हे पहले स्थान पर आने के लिए दी गयी । 

तान होंजयी भले ही अब पूर्व विश्व चैम्पियन है पर उन्होने साबित किया की वह बेहद प्रतिभाशाली है 

जु वेंजुन की इस जीत मे उनके कोच ग्रांड मास्टर नी हुआ नें भी एक बड़ी भूमिका निभाई और जु नें उनका विशेष धन्यवाद दिया 

अपनी पूरी टीम के साथ विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजुन !

एक विश्व चैम्पियन कई लोगो का आदर्श होता है ! जू भी नन्हें खिलाड़ियो के लिए अब एक आदर्श है !

मैच की शुरुआत में जू को सफ़ेद मोहरो से खेलने का मौका मिला , हालांकि उनकी पहली जीत काले मोहरो से मिली और कुल तीन में से दो जीत उन्होने काले मोहरो से हासिल की 

दूसरे और तीसरे राउंड में लगातार जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे 

और जब ऐसा लगने लगा की तान शायद कोई चुनौती पेश नहीं कर सकेंगी उन्होने चौंथा मैच जीतकर वापसी की 

पर अगले ही मैच में जु की जीत से उन्होने अपनी बढ़त 3.5-1.5 कर दी और ऐसा लगा वह जल्द ही खिताब हासिल कर लेंगी प्रतियोगिता  का आधा पड़ाव भी आ चुका था 

पर छठे मैच की शुरुआत ही एक ऐसे मैच में जीत से हुई जो तान के लिए वापसी का मौका भी बनी पर इसके बाद जू नें संतुलित खेल दिखाया और आगे के सभी मैच बराबरी पर छूटे । और 10 राउंड के बाद परिणाम जू के पक्ष में 5.5-4.5 से रहा और वह बन गई विश्व शतरंज चैम्पियन 

 

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप  2018
फ़ाइनल रैंकिंग 
RankSNo.NameRtgFED12Pts.
11Ju Wenjun2571CHN* * * * * * * * * *½ 1 1 0 1 0 ½ ½ ½½
22Tan Zhongyi2522CHN½ 0 0 1 0 1 ½ ½ ½½* * * * * * * * * *

Contact Us