आबुधाबी मास्टर्स - रथनवेल नें दिया टॉप सीड को झटका
आबुधाबी शतरंज मास्टर्स के पहले दो दौर में भारतीय खिलाड़ियों में अरविंद चितांबरम ,एसएल नारायणन ,विष्णु प्रसन्ना ,अर्जुन एरगासी ,और निहाल सरीन नें अपने आपने मैच जीतकर 2 अंको के साथ शुरुआती सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । हालांकि प्रतियोगिता का पहला दिन नाम रहा जब भारत के फीडे मास्टर 80 वे सीड 17 वर्षीय खिलाड़ी आरएस रथनवेल ( 2348) नें टॉप सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम (2727) को पराजित कर तहलका मचा दिया तो नेशनल रैपिड चैम्पियन दिनेश शर्मा नें ईरान के प्रतिभाशाली ग्रांड मास्टर अमीन तबातबाए को हार का स्वाद चखाया । दूसरे राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा ।
प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता वियतनाम के ले कुयांग लिम ( 2727 ) को दी गयी है उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2718) ,जॉर्जिया के इवान चेपारिनोव ( 2717 ) , चीन के वांग हाउ ( 2711) और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव ( 2706 ) मुख्य दावेदार माने जा रहे है ।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय नें राष्ट्रीय यूथ और राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों और छह कोच समेत 42 सदस्यीय टीम को इस दौरे के लिए प्रायोजित किया है ।
राउंड 1
आबूधाबी ,यूएई के पहले राउंड में ही सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला और भारत के फीडे मास्टर और प्रतियोगिता के 80 वे सीड 17 वर्षीय खिलाड़ी आरएस रथनवेल ( 2348) नें टॉप सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम (2727) को पराजित कर तहलका मचा दिया है । विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में अपनी जगह रखने वाले ले कुयांग लिम के लिए यह एकदम चौंकाने वाली हार रही ।
14 बोर्ड पर भारत की 93 वे सीड भक्ति कुलकर्णी नें 14 सीड रोमानिया के परलीग्रास इमिलियन से , 95 वे सीड संकल्प गुप्ता नें यूएई के स्टार खिलाड़ी सलेम सालेह से ड्रॉ खेला । प्रमुख भारतीय खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम ,सुनील नारायण ,देबाशीष दास ,रोहित ललित बाबू ,श्याम सुंदर , आर्यन चोपड़ा ,स्वप्निल धोपड़े नें पहले राउंड में आसान जीत दर्ज की ।
राउंड 2
राउंड 2 में भारत के लिए प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता की हार एक बुरी खबर रही । उम्मीद है वह जल्द ही जोरदार वापसी करेंगे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायणन ,अरविंद चितांबरम ,निहाल सरीन ,विष्णु प्रसन्ना ,और अर्जुन एरगासी नें अपने दूसरे राउंड के मैच जीतकर शुरुआती संयुक्त बढ़त में अपना नाम दर्ज करा लिया है देखना होगा की आगे के कठिन मुकाबलों में ये युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है ।
भारतीय ग्रांड मास्टर सुनील नारायणन नें हमवतन कृष्णा तेजा को मात दी और अपनी दूसरी जीत दर्ज की
अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के डिमकींलिंग ओलिवर को पराजित किया और अब वह मुक़ाबला खेलेंगे ...
रूसी दिग्गज ब्लादिमीर फेडोसीव से देखना होगा क्या अरविंद फेडोसीव पर जीत करेंगे ?
अर्जुन एरगासी नें भारत की रक्षिता रवि पर आसान जीत दर्ज की और अब अगले राउंड में उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव से टक्कर लेंगे
विष्णु प्रसन्ना लगातार अपने खेल में सुधार करते जा रहे है तीसरे राउंड में वह मुक़ाबला खेलेंगे इंग्लैंड के दिग्गज ...
नाइजल शॉर्ट से जो की अपने फीडे अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार को कुछ दिन का आराम देकर यहाँ एक बार फिर खेलते नजर आ रहे है ।
भारतीय खिलाड़ी कुछ इस अंदाज में आबुधाबी में नजर आए
राउंड 3 के मुक़ाबले
अब तक खेले गए मैच
चेसबेस इंडिया हिन्दी फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले !