chessbase india logo

सिंकफील्ड कप 2018 - आनंद की ठोस शुरुआत

by Niklesh Jain - 20/08/2018

भारत के प्रथम ग्रांड मास्टर और  5 बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें ग्रांड चेस टूर के क्लासिकल पड़ाव सिंकफील्ड कप के पहले दोनों मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए ठोस शुरुआत की है । दोनों ही मैच मे आनंद बेहद संतुलित नजर आए और अच्छी लय मे दिखे , पहले मुक़ाबले मे उन्होने अमेरिका के नाकामुरा से तो दूसरे मुक़ाबले फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । आनंद के लिए यह क्लासिकल टूर्नामेंट  इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्यूंकी ठीक अगले माह आनंद बातुमि , जॉर्जिया में होने वाले 43वे विश्व शतरंज ओलंपियाड़ में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे । खैर बात करे अन्य खिलाड़ियों की तो ममेद्यारोव , लेवान अरोनियन और मेगनस कार्लसन नें एक एक मैच जीकर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है और फिलहाल किसी अन्य खिलाड़ी नें जीत का स्वाद नहीं चखा है । देखना होगा की आनंद आने वाले मुकाबलों में कैसा खेल दिखाते है । 

 

राउंड 1 

सेंट लुईस , अमेरिका ।  सिंकफील्ड शतरंज कप 2018 में भारतीय ग्रांड मास्टर और 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद ( 2767) नें अपने पहले राउंड के मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए अमेरिका के हिकारु नाकामुरा (2777) के साथ ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की ।

क्वीन गेंबिट डिकलाइन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद नें शुरुआत से ही संतुलित खेल दिखाया और मोहरो की अदला बदली के बीच खेल 28 चालों में ड्रॉ पाए समाप्त हुआ ।

आनंद के सधे हुए खेल के सामने नाकामुरा को सफ़ेद मोहरो से कोई मौका नहीं मिला 

आनंद के लिए विश्व शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले यह अंतिम टूर्नामेंट है और इस लिहाज से आनंद यहाँ अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे ।ज्ञात जो की अगले माह जॉर्जिया में विश्वानाथन आनंद 186 देशो के बीच होने वाले 43 वे शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और यह लगभग एक दशक बाद ऐसा मौका है जब आनंद भारतीय पुरुष टीम में शामिल हुए है । खैर पहले राउंड में हुए अन्य मुकाबलों में अजरबैजान के ममेद्यारोव नें अमेरिका के वेसली सो को तो अर्मेनिया के लेवान आरोनियन नें रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की और शुरुआती एकल बढ़त हासिल कर ली है जबकि अमेरिका के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर फेबियानों करूआना नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक से तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । 

राउंड 2 

सिंकफील्ड शतरंज कप 2018 के दूसरे राउंड में  भारतीय ग्रांड मास्टर और 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद  और फ्रांस के युवा खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव के बीच खेला गया रोमांचक मुक़ाबला बराबरी पर छूटा । सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आक्रामक रवैया अपनाया पर मेक्सिम नें भी जबाबी हमला करते हुए खेल का संतुलन बनाए रखा । 34 वी चाल तक दोनों खिलाड़ियों के राजा थोड़ी कमजोर स्थिति में नजर आ रहे थे हालांकि आनंद तब भी थोड़ी बेहतर स्थिति में थे पर मेक्सिम नें लगातार आनंद के राजा को अपने घोड़े और वजीर के तालमेल से शह देते हुए खेल को 37 वी चाल में ड्रॉ पर रोकने में सफलता हासिल कर ली ।

तीन अन्य मुक़ाबले आज ड्रॉ रहे अमेरिका के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर फेबियानों करूआना नें अर्मेनिया के लेवान आरोनियन से ,अमेरिका के वेसली सो नें अमेरिका के ही हिकारु नाकामुरा से तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । 

मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अपने खास प्रतिद्वंदी रूस के सेरगी कार्याकिन पर अपने श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए एक शानदार जीत दर्ज की । इंग्लिश ओपनिंग में 88 चाल तक चले मेराथन मुक़ाबले में कार्लसन नें जीत दर्ज की ।

इस जीत के बाद कार्लसन , ममेद्यारोव और अरोनियन के साथ 1.5 अंक बनाते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है जबकि कर्जाकिन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और अभी तक उन्हे अपने पहले अंक की तलाश है । आनंद समेत करूआना , ग्रीशचुक ,नाकामुरा और मेक्सिम लाग्रेव 1 अंको पर खेल रहे है जबकि वेसली सो अभी 0.5 अंको पर खेल रहे है । 

अंक तालिका !

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2801
1.5
2
1.00
2966
2
GM
2767
1.5
2
0.50
2991
2
GM
2842
1.5
2
0.50
2969
4
GM
2822
1.0
2
1.25
2767
4
GM
2766
1.0
2
1.25
2812
4
GM
2779
1.0
2
1.25
2805
7
GM
2768
1.0
2
1.00
2778
8
GM
2777
1.0
2
0.75
2774
9
GM
2780
0.5
2
0.50
2596
10
GM
2773
0.0
2
0.00
2005
TBs: Sonneborn-Berger

देखे अब तक हुए सभी मैच 

 
Contact Us