नेशनल प्रीमियर R-2- जब राजा निकला घूमने !
29/10/2017 -पटना में चल रही नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में आज दूसरा दिन और ज्यादा रोमांचक साबित हुआ और ऐसा लगा की वाकई यहाँ सभी को अच्छे स्तर का शतरंज देखने को मिलेगा जब भारत के सभी खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हो तो हमारी नेशनल चैंपियनशिप में इन सभी का एक साथ जुटना शानदार तो होगा ही । खैर आज स्वपनिल धोपड़े उलटफेर का शिकार हो गए जब अपने राजा की लगातार बेहतर चालों के बीच वह अपने हाथी को खेल में लाने से चूक गए और अंक दे बैठे तो हिमांशु शर्मा की लगातार दूसरी हार उनके ही मजबूत पक्ष एंडगेम में मिली एसएल नारायण से मिली उन्हे यह हार उनके लिए खतरे की घंटी है क्यूकी यहाँ लय खोना अच्छा नहीं है,हालांकि वापसी करना उनकी पुरानी आदत है और देखना होगा आगे खेल कैसे बढ़ता है । इन सबसे बीच बाकी पाँच मैच ड्रॉ रहे पढे यह लेख