विश्व जूनियर चैंपियनशिप :भारत की युवा उम्मीद !!
12/11/2017 -27 ग्रांड मास्टर ,43 इंटरनेशनल मास्टर , 30 फीडे मास्टर और 61 देश के खिलाड़ी , यह दुनिया के सबसे कठिन जूनियर स्पर्धा के आंकड़े है । जी हाँ कभी जिस टूर्नामेंट को जीतकर विश्वनाथन आनंद ग्रांड मास्टर बने थे उसी विश्व जूनियर शतरंज स्पर्धा के 56वें संस्करण का आगाज इटली के तर्विसियों में होने जा रहा है । भारत जी उम्मीद इस बार उन युवा कंधो पर टिकी है जो प्रतिभावान तो है ही साथ ही मेहनत के भी धनी है । भारत की नजरे सुनील नारायनन ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन पर टिकी रहेगी साथ ही ,आर वैशाली और आकांक्षा भी यह खिताब भारत ल सकती है , विश्वानाथन आनंद ,पेंटाला हरीकृष्णा ,कोनेरु हम्पी ।अभिजीत गुप्ता ,हरिका द्रोणावल्ली ,सौम्या स्वामीनाथन की इस सूची में क्या कोई और नाम जुडने को तैयार है । पढे यह लेख