chessbase india logo

सौन्दर्य प्रधान नें रचा इतिहास :जीता विश्व ब्लाइंड जूनियर का रजत पदक

by Niklesh Jain - 23/08/2018

भारत के ब्लाइंड शतरंज के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक सौन्दर्य कुमार प्रधान नें पोलैंड मे सम्पन्न हुई विश्व ब्लाइंड जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास कायम कर दिया है और विश्व जूनियर ब्लाइंड शतरंज के इतिहास में यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है । सौन्दर्य ने अपने आखिरी तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए यह पदक हासिल किया ।उन्होने कुल खेले 9 मैच में से 6 जीत और 2 ड्रॉ के सहारे अपने इस रजत पदक का सफर तय किया ।  आपको बता दे की सौन्दर्य  100% नेत्रहीन है और पढ़ाई में बेहद अच्छे विद्यार्थी भी है और इस समय एनआईटी में अपनी शिक्षा भी पूरी कर रहे है । भारत के एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्यन जोशी 6 वे स्थान पर रहे । इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे भारतीय ब्लाइंड टीम के कोच आईएम सागर शाह का समर्पण भी एक बड़ी वजह है । 

भारतीय ब्लाइंड शतरंज में पिछले कुछ समय से एक बड़ा परिवर्तन आया है और अब इसका असर धीरे धीरे उनके प्रदर्शन से नजर आने लगा है और यह खिलाड़ी भी वह सब करने का माद्दा रखते है जो कोई भी सामान्य आंखो वाला खिलाड़ी कर सकता है , सौन्दर्य प्रधान की इस जीत नें इस बात को साबित कर दिया है की अगर इंसान के अंदर हिम्मत हो जज्बा हो तो उसकी कमजोरी ही उसकी ताकत बनकर हमारे सामने आती है । उन्होने जिस अंदाज में अंतिम तीन राउंड में लगातार तीन जीत दर्ज की यह उनके शानदार और जबरजस्त आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को दर्शाता है । 

सौन्दर्य का यह प्रदर्शन अब तक का सबसे बेहतरीन किसी भी जूनियर भारतीय ब्लाइंड शतरंज खिलाड़ी का प्रदर्शन है (फोटो -अमृता मोकल )

5 वे राउंड में टॉप सीड पोलैंड के एडम से ड्रॉ और सातवे राउंड में दूसरे सीड ग्रीस के मिरको पर जीत सौन्दर्य के लिए बेहद खास रही 
पर दूसरे राउंड मे सौन्दर्य को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा और वह थी भारत के ही आर्यन जोशी से 

"ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" - अपने मैच के परिणाम से बेपरवाह यह ज़िंदगी की अपनी इस बेसकीमती दोस्ती में ही मशगूल रहते है !
कैसा था अंतिम राउंड के पहले माहौल बता रहे है भारतीय टीम के कोच सागर शाह !
पर विश्व ब्लाइंड शतरंज मे नई जान फूंकने का काम किया है इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह नें और जब से वह भारतीय ब्लाइंड टीम के कोच बने है उनकी मेहनत रंग ला रही है 

आर्यन छठे स्थान पर रहे और उन्होने भी शानदार प्रदर्शन किया 
ब्लाइंड शतरंज को इस मुकाम पर पहुंचाने के पीछे किसी ना सब कुछ झोंक दिया तो वो है ब्लाइंड शतरंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चारुदत्त जाधव 

ब्लाइंड शतरंज के लिए विश्वनाथन आनंद नें हमेशा एक प्रेरक की भूमिका बखूभी निभाई है 

तो विदित गुजराती नें ब्लाइंड शतरंज का प्रतिनिधि बनकर उनके खेल को समर्थन दिया है 

सागर की शानदार नेत्तृत्व क्षमता और अमृता के सहयोग से आखिरकार इस टीम नें इतिहास रच दिया । 

 

देखे पुरुष्कार वितरण समारोह का विडियो !

 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 RpKrtg+/-
11
CZAJKOWSKI AdamPOL22327,544,548,560,03197920-8,4
23
SOUNDARYA Kumar PradhanIND18087,044,548,560,0219292029,2
32
CMEICHSTAEDT MirkoGER21906,544,546,550,03184320-25,8
49
ERMAKOV MaksimRUS15836,045,045,060,0318234092,4
57
MITROVIC StefanSRB16595,546,551,050,0118192029,0
68
ARYAN B JoshiIND16235,545,047,540,0217444047,2
716
SPIONKOWSKI FabianPOL12795,037,039,050,0215854097,6
86
DIAZ DE LA GUIA LuisESP17185,037,039,040,02159020-21,8
910
GARANIN DanilRUS15654,539,039,040,02150520-13,0
1013
JOHANSSON William 2007SWE14484,538,038,040,0315884044,4
114
MENDEZ MANTURANO Miguel EduardoESP17744,537,537,540,02145920-44,4
5
JOHANSSON Tage 2001SWE17294,537,537,540,02152740-77,2
1312
STASKEVICIUTE DarijaLTU14794,043,045,540,031576406,0
1414
TARANENKO PolinaRUS14054,030,030,040,021411400,0
1515
AMBROSINO TheoFRA12973,034,034,030,021356405,6
1611
PERGAR LovroCRO14832,034,534,520,02123740-122,4
1717
TRYJANSKA EmiliaPOL10452,032,532,520,0113134016,8
1818
ATTERBERG DavidSWE00,033,535,500,00681

 

 

सौन्दर्य और आर्यन के इस प्रयास और टीम की लगन और मेहनत के लिए चेसबेस इंडिया परिवार इन्हे ढेरो शुभकामनाए देता है !!

 


Contact Us