chessbase india logo

विश्व जूनियर चैंपियनशिप - हर्षा सयुंक्त बढ़त पर !

by Niklesh Jain - 08/09/2018

गेब्जे ,टर्की में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में भारत के हर्षा भारतकोठी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रांड मास्टर खिताब के बेहद करीब पहुँच गए है और जैसा खेल वह खेल रहे है हमें जल्द ही भारत के 56 वे ग्रांड मास्टर बन जाएंगे ! प्रतियोगिता के  तीसरे दिन दो मुक़ाबले खेले गए और जहां शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन ( 2602)  अरविंद चितांबरम (2578) और सुनील नारायणन (2573) के परिणाम भारत की उम्मीद के उलट रहे तो  युवा  नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारतकोठी (2474)  नें सभी को चौंकाते हुए लगातार चार मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है तो युवा अभिमन्यु पौराणिक भी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर जा पहुंचे है । चार राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ियों में हर्षा भारतकोठी 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,अभिमन्यु पौराणिक 3.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर ,अरविंद , मुरली और कार्तिक 3 अंक पर ,सुनील नारायण और राजा हर्षित 2.5 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख !

 

क्या इनमें से कोई रचेगा इतिहास !

सुनील नारायण नें तीसरे राउंड में अजरबैजान के मोहम्मद मुरदली (2407) को पराजित किया पर चौंथे राउंड में हमवतन हर्षा भारत कोठी के हाथो उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा । हर्षा नें तीसरे राउंड में भी अर्जेंटीना के ग्रांड मास्टर एलन पीचोट (2562) को पराजित कर उलटफेर किया था अब अगले राउंड में उनके सामने टॉप सीड ईरान के परहम मघसूदलू होंगे देखना होगा क्या हर्षा उनका विजयरथ रोक सकेंगे ।

तो क्या हर्षा जल्द ही भारत के अगले ग्रांड मास्टर बन जाएंगे !!

हर्षा VS एलन 

समय के चलते दबाव में होने के बाद भी हर्षा नें अंत समय में बेहद सही चालों का चुनाव करते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की और सुनील को पराजित करने के बाद अपने ग्रांड मास्टर के खिताब से वह बस 10 अंक ही दूर रह गए है । 

हर्षा नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की !

सुनील नारायणन VS हर्षा भारतकोठी 

सुनील नें इस खेल मे बेहद आक्रामक खेल दिखाया और अच्छी स्थिति मे थे पर कुछ गलतियों के बाद हर्षा नें खेल को अपने पक्ष मे करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी !

बात करते है मुरली कार्तिकेयन की जिन्होने पहले तीसरे राउंड मे हमवतन कार्तिक वेंकटरमन (2519) से ड्रॉ खेला तो चौंथे राउंड मे उन्हे नीदरलैंड के रोबी केवलीशिविली (2485) नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

वैसे दो ड्रॉ के साथ मुरली ने धीमी सही पर संतुलित शुरुआत की है देखना होगा की क्या वह सही समय मे रफ्तार पकड़ लेंगे 

अरविंद चितांबरम नें तीसरे राउंड में अजरबैजान के उल्वी सदिखोव (2491)को पराजित कर लगातार तीसरी जीत तो दर्ज की पर चौंथे राउंड में उन्हे उज्बेकिस्तान के सिंदारोव जावोखिर (2484) के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ।

भारत की ओर से एक ओर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन दो जीत दर्ज की उन्होने पहले इज़राइल के इदों गोर्श्तिएन को और मेजबान टर्की के कान इसिक को हार का स्वाद चखाया ।

बालिका वर्ग में भारत के लिए तीसरा दिन कोई बड़ी खबर नहीं लाया और ऐसे में अगर किसी को पदक जीतना है तो जल्द ही उन्हे रफ्तार पकडनी होगी । चार राउंड के बाद भारत की एम महालक्ष्मी 3 अंक लेकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है उन्होने चीन की ली यूंशन को पराजित कर पदक की उम्मीद कायम रखी है , भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी साक्षी चित्लांगे लगातार 3 ड्रॉ खेलकर 2.5 अंको पर है , उनके अलावा इवाना मारिया ,वार्षिनी वी ,मीनल गुप्ता भी 2.5 अंको पर खेल रही है । 

 

भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन :

SNoNameRtgFED1234Pts.Rk.Krtg+/-Group
4GMKarthikeyan Murali2605IND11½½3,014102,10Open
10GMAravindh Chithambaram Vr.2578IND11103,09102,40Open
13GMSunilduth Lyna Narayanan2573IND1½102,53810-3,90Open
23GMPuranik Abhimanyu2524IND1½113,58105,80Open
27IMKarthik Venkataraman2519IND11½½3,018106,90Open
40IMHarsha Bharathakoti2474IND11114,041015,60Open
50IMMohammad Nubairshah Shaikh2443IND½1½02,07210-2,80Open
56IMRaja Harshit2419IND10½12,55710-0,10Open
77IMKrishna Teja N2356IND10012,08910-8,60Open
94FMShailesh Dravid2325IND01102,08520-2,40Open
12WIMChitlange Sakshi2279IND1½½½2,52640-14,40Girls
21WIMMahalakshmi M2213IND½1½13,020200,00Girls
32WIMVarshini V2173IND101½2,52820-6,40Girls
36WIMIvana Maria Furtado2144IND1½102,5222014,60Girls
55WCMIsha Sharma2012IND10½01,5604028,80Girls
65Meenal Gupta1963IND½0112,5334042,00Girls

 

देखे राउंड 5 का सीधा प्रसारण !

राउंड 5 का सीधा प्रसारण !!
आयोजन समिति की ओर से सीधा प्रसारण !