महिला प्रीमियर :एयर इंडिया की मीनाक्षी नें भरी उड़ान !
04/12/2017 -सूरत ! में आज नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में हुए मुकाबलों के बाद अंक तालिका के समीकरण कुछ यूं बदले की अचानक खिताब की दावेदारी कल तक सबसे संभावित खिलाड़ी पदमिनी राऊत ,नंधिधा पीवी और सौम्या स्वामीनाथन से हटकर एयर इंडिया की अनुभवी खिलाड़ी मीनाक्षी सुब्बारमन के पास आ गयी है । एयर इंडिया की मीनाक्षी नें आज तेजी से आगे बढ़ती नंधिधा को पराजित कर अपने पहले खिताब की संभावित उड़ान भर ली है ऐसा कहने के पीछे एक कारण उनका अगला मुक़ाबला भी है जो की सबसे खराब लय से जूझ रही किरण मनीषा मोहंती से है । एक और परिणाम अगले दो राउंड में मायने रखेगा वह है कल होने वाला भक्ति कुलकर्णी और पदमिनी राऊत का मुक़ाबला । अब जबकि अंतिम दो राउंड बचे है हारने वाले खिलाड़ी स्वयम ही इस ख़िताबी दौड़ से बाहर हो जाएंगे और "जो जीतेगा वही होगा सिकंदर "