भोपाल ओपन - तेमूर ,रोजुम और डेविड ! सबसे आगे !
25/12/2017 -भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन में आज राउंड 6 के मुकाबलो के बाद अमेरिका के तेमूर गारेएव ,रूस के रोजुम इवान ,इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो सयुंक्त पहले स्थान पर बने हुए है । अगर बात करे अब तक के मैच की तो फिलहाल इन तीनों को कोई भी भारतीय खिलाड़ी चुनौती देता नजर नहीं आया है । और फिलहाल तेमूर खिताब के बड़े दावेदार नजर आ रहे है । खैर अब जब सिर्फ 4 राउंड बाकी है देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी अंतिम मैच में बेहतर परिणाम देता है । हालांकि नन्हें सितारो में आदित्य मित्तल और गुकेश डी अब 5 अंक बनाकर इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तरफ बढ़ते नजर आ रहे है । राहुल संगमा ,अर्जुन एरगासी ,और गिरीश कौशिक भी कुछ कमाल दिखा सकते है । इन सबके बीच आयोजको नें खिलाड़ियों के लिए भोपाल भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित कर उनके तनाव को उत्साह में बदलने का शानदार प्रयास किया ।