chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल - 11 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 23/12/2018

मध्य भारत के सबसे बड़े और प्रमुख ग्रांडमास्टर शतरंज स्पर्धा भोपाल ओपन के शुभारंभ के साथ ही भारतीय शीतकालीन सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट सीरीज का आरंभ हो चुका है और 13 देशो से आए सभी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में 366 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता करते हुए इस मैच को बेहद खास बना दिया है । चार मुक़ाबले खेले जा चुके है और तीसरे राउंड में ही टॉप सीड अलेक्सेज़ की हार नें प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है । भोपाल इंटरनेशनल नें लगातार दूसरी बार अपनी शानदार मेजबानी से सभी का दिल जीत लिया है और सीधे प्रसारण का भी जोरदार इंतजाम यहाँ पर किया गया है जो अभिभावकों और दर्शको के लिए रोमांच का कारण बना हुआ है । फिलहाल शुरुआती चार राउंड के बाद फिलहाल वियतनाम के ट्रान तुयान मिन्ह और वान हेय ,अर्मेनिया के केरेन मोवेस्जियन ,रूस के आंद्रे दविएटकिन ,मिश्र के एलगबरी मोहसेन , और भारत के आरआर लक्ष्मण ,रत्नाकरण ,एस नितिन और विघ्नेश एनआर अपने सभी चारों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

भोपाल , मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) भारतीय शीतकालीन ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट सर्किट की शुरुआत भोपाल इंटरनेशनल के साथ ही हो गयी है और भोपाल में इस समय भारत समेत 13 देशो के 364 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है । भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व ग्रांडमास्टर लक्ष्मण समेत विघ्नेश एनआर ,एस नितिन जैसे युवा खिलाड़ियों के हाथो में है ।

 

जब टॉप सीड अलेक्सेज़ को लगा झटका 

प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में बेलारूस के दिग्गज खिलाड़ी अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव को ज़ोर का झटका लगा जब उनसे लगभग 700 रेटिंग कम अंक वाले तेलांगना के 62वे वरीय श्री साई बसवान्थ के हाथो उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा ।

अलेक्सेज़ के खेल जीवन की यह सबसे बड़ी हार तो श्री साई के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी जीत रही । दरअसल काले मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में अलेक्सेज़ नें कुछ लगातार गलतियाँ की तो श्री साई नें अपने सधे खेल से मैच को जीत में बदल दिया ।फोटो -कपिल सक्सेना 
देखे इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह का विश्लेषण इस मैच के बारे में 

हालांकि चौंथे राउंड में श्री साई को वियतनाम के वांन हुय  ने आसानी से पराजित किया तो टॉप सीड अलेक्सेज़ नें भारत के आंजनेय पाठक को पराजित कर वापसी के संकेत दे दिये है ।  

चौंथे राउंड में भारत के पुरुषोत्तम को पराजित करते हुए वियतनाम के ट्रान तुयान मिन्ह नें लगातार चौंथी जीत के साथ सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है ,फोटो -निकलेश जैन 

दूसरे टेबल पर अर्मेनिया के केरेन मोवेस्जियन नें मध्य प्रदेश के अंकित गजवा को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत दर्ज की ,फोटो -कपिल सक्सेना 

तीसरे टेबल में रूस के आन्द्रे दविएटकिन नें भी लगातार चौथी जीत दर्ज की ,भारत आकर खेलना  दविएटकिन के लिए अब बेहद खास हो गया है  -फोटो अमृता मोकल 

पेयरिंग 

राउंड 5 on 2018/12/24 at 10:00 AM

Bo.No. NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City No.
12
GMTran Tuan Minh2524VIE44IMNguyen Van Huy2438VIE
9
28
IMShyaamnikhil P2448RLYS44GMMovsziszian Karen2505ARM
3
34
GMDeviatkin Andrei2464RUS44IMRathnakaran K.2366RLYS
13
46
IMVignesh N R2455TN44IMTran Minh Thang2342VIE
15
510
GMLaxman R.R.2436RLYS44IMNitin S.2450TN
7
618
Sahoo Utkal Ranjan2286ODI4IMElgabry Mohsen2305EGY
17
712
Raahul V SU152381TNPandey Srishti1825MAH
88
814
FMAnuj ShrivatriU152357MPDinesh Kumar JaganathanU151969TN
55
960
Saranya Y1935TNIMSarwat Walaa2276EGY
19
1096
Amal RooziU151804KERGMZiatdinov RasetS602252USA
21
11136
Shreyash Shuvam PatnaikU111691ODIHimanshu Ranjan2060BIH
37
12101
Jinan JomonU151795KERHemanth Raam2032TN
43
1352
Nitin Shankar MadhuU152002TNAyush SharmaU131778MP
106
1454
Bakshi Rutuja1981MAHRathi Dhanashree1652MAH
153
1567
CMLama Milan1897NEP33GMAleksandrov Aleksej2590BLR
1
165
IMKhusenkhojaev Muhammad2455TJK33WFMMeghna C H1885KER
71
1773
WCMJain NityataF151882MP33GMManik Mikulas2410SVK
11
1820
FMGajwa Ankit2253MP33Kishore Kumar Jaganathan1871TN
77
1922
WGMSafranska Anda2189FRA33AGMVignesh NU131852TN
82
2072
Sibi Visal R1884TN33Nayak Rajesh2173ODI
23

पूरी पेयरिंग देखे 

चेसबेस इंडिया खास महा कवरेज दिसंबर 25 से 28 सीधे भोपाल से 

चेसबेस इंडिया टीम 25 से 28 दिसंबर से सीधे भोपाल से करेगी भोपाल इंटरनेशनल के खास रोमांच का सीधा प्रसारण 

* चेसबेस इंडिया अभिभावक सेमिनार 

* मैच की सीधी लाइव कोमेंटरी 

*चेसबेस अकाउंट और चेसबेस 15 सेमिनार 

* क्वालिटी चेस बुक सेमिनार