7वीं नेशनल स्कूल शतरंज चैंपियनशिप :आरंभ !!
28/01/2018 -भुवनेश्वर ,उड़ीसा किट विश्वविद्यालय में लगभग 800 खिलाड़ियों की मौजूदगी में 7वी नेशनल स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आगाज आज किट विश्व विद्यालय में संस्थापक श्री अच्युता सामंत की गरिमामई मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । अगर सही मायनों में देखे तो आप यहाँ आकर समझ सकते है की यह भारतीय शतरंज का शायद सबसे बड़ा मैच है । क्यूंकी यहाँ से आप खेल को देश भर में आसानी से पहुंचा सकते है । मैच ठीक वही हो रहा है जहां पिछले वर्ष में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था . चेसबेस इंडिया आपको लगातार इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी देता रहेगा !!