chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन 2019 - शशिकिरण को तीसरा स्थान

by Niklesh Jain - 28/02/2019

ऐरोफ़्लोट ओपन की शुरुआत इस बार बम की खबर और पहले राउंड के रद्द होने के साथ हुई  । खिलाड़ियों को कॉसमॉस होटल के बाहर -1 के तापमान में घंटों रहना पड़ा । मुश्किल की घड़ी में भी भारतीय खिलाड़ी खेल का आनंद उठाते नजर आए । इसके बाद शशिकिरण कृष्णन की लगातार 5 जीत बड़ी सुर्खियां बन गयी और एक समय तो वह लाइव रेटिंग में 2698 मतलब 2700 के बेहद करीब जा पहुंचे थे । फिर सुनील नारायण का मामेदोव रौफ को हराना हो या नन्हें प्रग्गानंधा के बीच मुक़ाबला सबकी नजरों में रहा । वैभव सूरी नें भी काफी मजबूत खेल दिखाया । शशि की सातवे राउंड उनके तय लग रहे खिताब की उम्मीद को झटका दे गयी खैर आखिरकार वह तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे । एकमात्र महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें संतुलईत शतरंज खेला और 2500 अंको की ओर अपनी वापसी जारी रखते हुए अपनी रेटिंग में लगभग 10 अंक जोड़े । हालांकि प्रतियोगिता में कई भारतीय दिग्गज जैसे सेथुरमन एसपी , सूर्या शेखर गांगुली , श्रीनाथ नारायण कभी भी लय में नजर नहीं आए । पढे यह लेख 

मॉस्को ( रूस ) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में गिने जाने वाले और एरोफ़्लोट ओपन में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें अंतिम राउंड में चीन के हाउ वांग के खिलाफ ड्रॉ खेला और उन्हे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । एस्टोनिया के कैडो कुलडोस और शशि को हराने वाले अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान नें अंतिम राउंड में जीत दर्ज करते हुए 7 अंक बना लिए पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर कैडो विजेता बने जबकि हैक को दूसरा स्थान हासिल हुआ ।

भारत के शशि पूरे प्रतियोगिता में सबसे बेहतर खेले पर सातवे राउंड में उन्हे हार की वजह से नुकसान हुआ खैर उसके बाद उन्होने कुल 6.5 अंक बनाते हुए बेहद सम्मानजनक तीसरा स्थान हासिल कर लिया ।

शशि नें कुल 5 जीत और 3 ड्रॉ और 1 हार के साथ वह अपनी रेटिंग में लगभग 12 अंक की बढ़त हासिल करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2690 तक पहुंचाया । अब शशि नें कुल 17 स्थानो  का सुधार करते हुए 50 वे स्थान पर पहुँच गए है ।

उनके अलावा भारत के खिलाड़ियों में वैभव सूरी 5.5 अंक बनाए उन्होने इस दौरान व्लादिमीर फेडोसीव से ड्रॉ खेला तो हमवतन सूर्या शेखर गांगुली को पराजित किया 

एसएल नारायनन 5.5 अंक बनाकर 22 वे स्थान पर रहे । रौफ मामेदोव पर उनकी जीत बेहद खास रही 

निहाल सरीन की बात करना बेहद जरूरी है । यह भारत का नन्हा सितारा बहुत ही तेजी से 2600 अंको की और बढ़ रहा है । उन्होने इस प्रतियोगिता में अंतिम दो राउंड में डेनियल डुबोव और व्लादिमीर फेडोसीव को ड्रॉ पर रोका और अपनी क्षमता का परिचय दिया 

ऐरोफ़्लोट ओपन में वैसे भारत के कई नन्हें सितारे चमके जिसमें रौनक साधवानी नें अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया तो दिव्या देशमुख , आदित्य मित्तल , सम्मेद शेटे और कौस्तुब चटर्जी नें भी इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किए 

 

अन्य खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन,अरविंद चितांबरम,सूर्या शेखर गांगुली 5 अंक बनाने में कामयाब रहे ।

प्रतियोगिता में भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली 4 अंक बनाने में कामयाब रही और अपनी रेटिंग में अमेरिकन क्रैन्स कप के बाद 10 और अंक जोड़ने में कामयाब रही और इसका असर उनकी विश्व रैंकिंग में नजर आया है और वह 2592 अंको के साथ 4 स्थान के सुधार करते हुए 13 वे स्थान पर पहुँच गयी है ।

 

देखे शतरंज समाचार का 17वां अंक और सबस्क्राइब करे हमारा चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल 

 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNoNameTypFEDRtgPts. TB1  TB2 
162GMKulaots KaidoEST25427,052647
228GMMartirosyan Haik M.ARM26167,042563
311GMSasikiran KrishnanIND26786,542607
43GMWang HaoCHN27146,052600
51GMWei YiCHN27336,042589
630GMChigaev MaksimRUS26136,042586
77GMInarkiev ErnestoRUS26926,042580
821GMSarana AlexeyRUS26306,042573
915GMAnton Guijarro DavidESP26426,042557
1043GMTabatabaei M.AminU18IRI25905,552613
119GMKorobov AntonUKR26875,552585
1247GMVaibhav SuriIND25755,552577
1313GMSjugirov SananRUS26635,552558
1423GMParavyan DavidRUS26275,552536
60GMHakobyan AramU18ARM25455,552536
1625GMKhismatullin DenisRUS26215,552526
1735GMDeac Bogdan-DanielU18ROU26035,542647
1832GMLupulescu ConstantinROU26105,542640
1961IMSychev KlementyRUS25455,542609
2029GMZhou JianchaoCHN26155,542601
2141GMPetrosian Tigran L.ARM25955,542597
2242GMNarayanan.S.LIND25935,542593
2312GMMaghsoodloo ParhamIRI26665,542562
2450IMYakubboev NodirbekU18UZB25695,542558
2554GMAbdusattorov NodirbekU18UZB25605,052673
2645GMNihal SarinU18IND25785,052638
2752GMPetrosyan ManuelARM25645,052618
2872IMXu YiCHN25205,052617
2924GMGrachev BorisRUS26265,052530
3017GMIturrizaga Bonelli EduardoVEN26405,052526
3119GMAlekseenko KirillRUS26345,052525
3233GMIdani PouyaIRI26045,052514
3353GMFier AlexandrBRA25615,042641
3455GMKarthikeyan MuraliIND25605,042637
3573GMXu YinglunCHN25125,042629
3644GMAntipov Mikhail Al.RUS25895,042628
3746GMYuffa DaniilRUS25785,042618
3848GMAleksandrov AleksejBLR25745,042612
392GMFedoseev VladimirRUS27155,042592
406GMMamedov RaufAZE27035,042580
4138GMAravindh Chithambaram Vr.IND26015,042574
424GMDubov DaniilRUS27035,042573
5GMKovalev VladislavBLR27035,042573
448GMNabaty TamirISR26885,042571
4518GMGanguly Surya ShekharIND26365,042564
4616GMZvjaginsev VadimRUS26425,042549
4726GMFirouzja AlirezaU18IRI26185,042532
4863GMAryan ChopraU18IND25404,552608
4982IMSargsyan ShantU18ARM24884,552600
5068GMPraggnanandhaa RU18IND25324,552544

देखे अब तक के सभी मैच 

 

 

 


Contact Us