नित्यता जैन बनी मध्य प्रदेश सब जूनियर चैम्पियन
30/04/2019 -मध्य प्रदेश में इस समय राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राज्य चयन स्पर्धाओं का दौर चल रहा है और एक के बाद अलग अलग वर्गो की प्रतियगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर में राज्य सब जूनियर फीडे रेटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसका खिताब इंदौर की नित्यता जैन नें अपने नाम कर लिया । हालांकि उनके साथ इंदौर के ही आयुष शर्मा 8 मैच में से 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश शतरंज के इतिहास में यह पहला मौका था जब राज्य सब जूनियर स्पर्धा को फीडे रेटिंग स्तर पर आयोजित किया गया और इसमे विभिन्न जिलो से करीब 150 खिलाड़ियों नें भाग लिया । पढे यह लेख