chessbase india logo

यहाँ मिलेगा आपको हिन्दी शतरंज विडियो का खजाना !

by हिन्दी चेसबेस इंडिया - 12/11/2019

दोस्तों हिन्दी भाषा क्षेत्र में खेल को आगे ले जाने के उद्देश्य से हमने एक वर्ष पूर्व हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी । लगातार आपको हमने इस दौरान हर बड़े मुक़ाबले की जानकारी आपको इस चैनल के माध्यम से हिन्दी में देने की कोशिश की है और आज आपसे यह कहते हुए बेहद खुशी है की इस दौरान हिन्दी में शतरंज को सुनने समझने वाले कई लोगो से हमें बहुत प्यार और सहयोग मिला है । आज हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल का परिवार 5000 सदस्यों वाला हो गया है और उम्मीद है यह सिलसिला चलता रहेगा । इस लेख में हम आपको इस चैनल के इस्तेमाल और आपके काम के विडियो के बारे में बताएँगे ! पढे यह लेख और अगर अभी तक आपने इस चैनल को सबस्क्राइब नहीं किया है तो जुड़े इस चैनल से । 

कल रात 11 नवंबर करीब 9 बजे के आसपास हिन्दी चेसबेस इंडिया परिवार के सदस्यों की संख्या 5000 से पार हो गयी जो की आप सभी के सहयोग से संभव हो सका है 

आइये आज हम आपको अपने चैनल के सबसे ज्यादा देखे गए कुछ विडियो के बारे में अवगत कराते है 

हिन्दी में शतरंज को शुरुआत से सिखाने का यह विडियो अब तक 11,200 लोगो द्वारा देखा जा चुका है 

विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून पर  प्रग्गानंधा की यह जीत दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विडियो रहा है 

मिखाइल ताल के खेल को देखना सभी को बेहद पसंद है और उनका यह विडियो भी तीसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विडियो है 

निहाल को भी देखना लोग बहुत पसंद करते है और उनका यह विडियो बहुत लोग देखते है 


शतरंज समाचार 

शतरंज से संबन्धित खबरों को एक समाचार के तौर सामने लाना भी हमारा एक प्रयास रहा है और हमारे चैनल नें इसे बेहद अलग अंदाज में प्रस्तुत किया है 

यहाँ पर आप हमारे सभी 36 अंको की सूची देख सकते है 


खेल का विश्लेषण 

इस वर्ग में अब तक सबसे ज्यादा 135 विडियो शामिल है जहां आप विभिन्न मैच का विश्लेषण सुन सकते है 


विभिन्न खिलाड़ी और उनके मैच 

चैनल में विडियो को खिलाड़ियों के नाम से भी बांटा गया है और आप इसे हमारे चैनल में देख सकते है 

जैसे यहाँ क्लिक करके आप इन विडियो को देख सकते है 

उदाहरण के तौर पर विश्वनाथन आनंद जी के विडियो 

दो दिन पूर्व ही फबियानों करूआना को जब आनंद नें पराजित किया तो यह विडियो काफी देखा गया 


ओपनिंग यहाँ से सीखे 

हर शतरंज खिलाड़ी जब खेल सीखना शुरू करता है तो उसे ओपनिंग सीखना एक चुनौती होता है इसीलिए हमने ओपनिंग के लिए एक हिस्सा रखा है 

जैसे किंग्स इंडियन अटैक के विडियो जो काफी लोगो द्वारा देखे गए 


एंडगेम यहाँ से सीखे 

प्यादो के एंडगेम के उपयोगी विडियो 


इसी तरह हिन्दी चेसबेस इंडिया अब तक 322 विडियो बना चुका है और यह क्रम यूं ही चलता रहेगा आप सभी के सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !

आप भी सबस्क्राइब करे ! हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल 


Contact Us