सुपरबेट ब्लिट्ज़ : विश्वनाथन आनंद है तो मुमकिन है !
अगर आप जानना चाहते है की आखिर वह कौन सी बात है जो विश्वनाथन आनंद को भारत के अन्य सभी खिलाड़ियों से अलग रखती है तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है , कल रोमानिया के बुकारेस्ट मे आनंद नें एक बार फिर दिखाया की बात उम्र या खेल की नहीं है, बात है जज्बे की, आज से ठीक 1 माह बाद उम्र का 50वां पड़ाव छूने जा रहे आनंद नें कल सुपरबेट ब्लिट्ज़ शतरंज में अपनी उम्र से आधे के कई खिलाड़ियों के बीच सभी 9 राउंड में अविजित रहते हुए कुल 3 जीत और 6 ड्रॉ के साथ कुल 6 अंक बनाए और ओवरआल स्थिति में गज़ब का सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर रहे । ज्ञात हो की एक दिन पहले ही आनंद सयुंक्त 5वे स्थान पर पहुँच गए थे । आखिरी दिन आनंद नें जिस तरह से वापसी की दरअसल वह एक मिशाल है, उनकी मानसिक मजबूती की, हार के बाद वह कैसे पलटवार करते है और जब आप भारत के अन्य युवा खिलाड़ियों को देखे तो बस यही एक सबसे बड़ा अंतर है उनके और आनंद के बीच । आनंद से दबाव के बाद भी पलटवार करना, हार को भुला कर जीत की राह पकड़ना जैसे कुछ गुण अपने अंदर लाना ही भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मूलमंत्र साबित होगा । पढे यह लेख
6 -10 नवंबर तक इस प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद के अलावा ,वेसली सो ,शाकिरयार ममेद्यारोव ,सेरगी कार्याकिन ,फबियानों करूआना ,लेवान आरोनियन ,अनीश गिरि ,विश्वनाथन आनंद ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव,ले कुयांग लिम और अंटोन कोरोबोव नें भाग लिया प्रतियोगिता पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बनी है और रोमानिया में इसका आयोजन बेहद ही भव्य तरीके से किया गया ।
सभी फोटो आधिकारिक वेबसाइट से
विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड में भी बेहतरीन खेल दिखाया था पर उसके अंतिम 2 राउंड में पहले कार्याकिन और फिर ले कुयांग लिम से हारने की वजह से वह पांचवे स्थान पर पहुँच गए थे
पढे रैपिड मुकाबलो के लेख हमारे हिन्दी पेज से -रिपोर्ट 1 2 3
ब्लिट्ज पहला दिन - राउंड 1 से 9
ग्रांड चेस टूर का हिस्सा सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड मुक़ाबले खत्म होने के बाद 3 मिनट + 2 सेकंड में शतरंज के फटाफट फॉर्मेट माने जाने वाले ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन कुल 9 मुक़ाबले खेले गए । आनंद के लिए ब्लिट्ज़ का पहला दिन बहुत खास नहीं रहा और उनके खाते में तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ आए ।विश्वनाथन आनंद नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव और रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के खिलाफ जीत दर्ज की तो उन्हे अमेरिका के फबियानों करुआना, वियतनाम के ले कुयांग लिम और रूस के सेरगी कार्याकिन से हार का सामना करना पड़ा जबकि अर्मेनिया के लेवान अरोनियन, नीदरलैंड के अनीश गिरि और अमेरिका के वेसली सो से उनके मैच बराबर पर छूटे ।
ममेद्यारोव पर आनंद की ब्लिट्ज़ मुकाबलों की जीत बेहद शानदार रही और कई उतार चड़ाव से भरे इस मैच मे आनंद विजेता बनकर सामने आए
देखे इस जीत पर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल का विडियो विश्लेषण
हिन्दी में और विडियो देखने के लिए सबस्क्राइब करे हमारा चैनल !
दिन की दूसरी जीत आनंद नें अंटोन कोरोबोव के उपर दर्ज की और यह जीत कोरोबोव के नीचे आने की शुरुआत साबित हुई हालांकि इसके बाद भी तीसरे दिन एक बाद कोरोबोव सबसे आगे रहे
एक बार फिर ब्लादिमर अर्टेमिव पर आनंद जीत दर्ज करने में सफल रहे
राउंड 9 के बाद आनंद कुल परिणाम में 13.5 अंको के साथ सयुंक्त पांचवे स्थान पर पहुँच गए और ऐसे मे जब ऐसा लग रहा था की अब शायद आनंद के लिए शीर्ष 3 में आना मुश्किल होगा अगेल दिन आनंद एक अलग ही रूप में नजर आए
ब्लिट्ज़ मुक़ाबले - दूसरा दिन -ये तो आनंद का दिन साबित हुआ !
दूसरा दिन सही मायनों में विश्वनाथन आनंद का दिन साबित हुआ आनंद नें दिन की शुरुआत ,करूआना ,ममेद्यारोव और अंटोन कोरोबोव पर जीत के साथ की तो उसके बाद मजबूती से खेलते हुए अगले सभी मुक़ाबले ड्रॉ खेले और बिना किसी हार के अविजित रहते है तीसरा स्थान हासिल कर लिया । इस दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए जब आनंद विजेता भी बन सकते थे !
दिन की शुरुआत आनंद नें फबियानों पर एक ऐसी जीत के साथ की जो लंबे समय तक दोनों के जहन मे रहेगी। करूआना के फ्रेंच डिफेंस खेलने पर आनंद नें जिस अंदाज मे सफ़ेद मोहरो से एकतरफा जीत दर्ज की वह वाकई देखेंने लायक जीत रही
देखे इस जीत पर विडियो विश्लेषण
सबस्क्राइब करे हमारा चैनल !हिन्दी में और विडियो देखने के लिए
दिन की दूसरी जीत आनंद नें काले मोहरो से खेलते हुए ममेद्यारोव पर दर्ज की और यह ममेद्यारोव के खिलाफ आनंद की लगातार दूसरी जीत रही
पर आनंद आज यही रुकने वाले नहीं थे दिन की लगातार तीसरी जीत आनंद ने दर्ज की सबसे आगे चल रहे अंटोन कोरोबोव के खिलाफ इस जीत का प्रभाव यह हुआ की इसके बाद कोरोबोव अंक तालिका में जो नीचे आए फिर वापस उपर नहीं आ सके
और इसके बाद आनंद ने लगातार छह मुक़ाबले ड्रॉ खेले और 19.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । उनसे उपर सिर्फ कार्याकिन और अरोनियन थे जिन्हे विजेता के लिए टाईब्रेक के दो मुक़ाबले खेलने थे और ऐसे में शुरू हुआ टाईब्रेक का रोमांच
दोनों के बीच कुल दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहला मुक़ाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ
जबकि दूसरा मुक़ाबला जीतकर अरोनियन नें लंबे समय बाद ग्रांड चेस टूर का कोई खिताब अपने नाम किया
अरोनियन नें 31250 डॉलर और बेहतरीन ट्रॉफी अपने नाम की
इसी माह भारत में होने वाली टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ में अरोनियन की यह जीत उनके आत्मविश्वास के लिए अच्छी साबित होगी
प्रतियोगिता के शीर्ष 3 खिलाड़ी अरोनियन ,कार्याकिन और आनंद के मैच आप एक साथ देख सकते है
हर राउंड के साथ दर्शक रोमांचित होते जा रहे थे
बेहतरीन चमचमाती ट्रॉफियाँ
बस एक खराब दिन और वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में आए कोरोबोव शीर्ष 3 से बाहर हो गए हालांकि उन्होने सबको दिखाया की उनमें कितनी क्षमता है और रैपिड में वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे
शीर्ष स्तर पर आनंद ना सिर्फ सम्मानित है बल्कि कई बार अपने उम्र से आधे के खिलाड़ियों के बीच दोस्त की भूमिका में हंसी मज़ाक करते हुए भी नजर आते है
तो इस तरह अरोनियन के विजेता बनने के साथ ही सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का अंत हुआ और अब ग्रांड चेस टूर का अगला पड़ाव है कोलकाता भारत
तो ग्रैंड चेस टूर के अगले पड़ाव में विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन समेत भारत से आनंद ,हरिकृष्णा और विदित की मौजूदगी इसे भारत मे होने वाला सबसे बड़ा मुक़ाबला बना देगी 22- 26 नवंबर के बीच होने वाले इस मुक़ाबले पर हमारा खास कवरेज रहेगा