नेशनल ब्लिट्ज़ 2019 अरविंद चितांबरम का दोहरा धमाल
30/05/2019 -पंजाब में पंजाब स्टेट चेस एसोसिएशन से संबंद्ध जालंधर शतरंज संध के तत्वावधान में 28 मई को आयोजित हुई नेशनल ब्लिट्ज चैस चैम्पियनशिप का खिताब तमिलनाडु के अरविंद चितांबरम ( 2532 ) ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए जीत लिया। इससे पहले उन्होंने यहीं पर आयोजित हुई नेशनल रैपिड का भी खिताब बेहतरीन खेल से अपने नाम किया है। इसी के साथ अरंविद चितांबरम एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय क्लासिकल चैम्पियन होने के साथ ही शतरंज के तीनों फॉमेर्ट का खिताब अपने नाम करने का बडा कारनामा किया है। बड़ी बात यह रही की उन्होने इन दोनों प्रतियोगिता में मिलाकर खेले कुल 22 राउंड में से 20.5 अंक बनाए और 19 जीत ,3 ड्रा के साथ अविजित रहते हुए असाधारण प्रदर्शन किया । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट