chessbase india logo

विश्व चैंपियनशिप R 1 : क्या नेपो के पास था मौका?

by Niklesh Jain - 09/04/2023

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के पहले मुक़ाबले के साथ ही "कौन बनेगा विश्व विजेता " कार्यक्रम शुरू हो चुका है और पहले ही दिन पहले ही मुक़ाबले मे रोमांच की कोई कमी नहीं रही , शुरुआत मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे यान नेपोमनिशी नें ओपनिंग में अपने विरोधी डिंग लीरेन को राय लोपेज ओपनिंग में चौंकाने में कामयाब तो रहे ही साथ ही थोड़ी बेहतर स्थिति में भी आ गए थे पर उसके बाद डिंग नें अपने शानदार बचाव की क्षमता तो दिखाई ही साथ ही नेपोमिंशी शायद थोड़ा बढ़त बनाने भी चूक गए और बाजी अनिर्णीत रही ।  तो अब तथ्य यह है की अब डिंग कल सफ़ेद मोहरो से खेलने उतरेंगे । पढे यह लेख PHOTO: Stev Bonhage

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 1: नेपोमनिशी बढ़त से चूके , पहली बाजी ड्रॉ 

अस्ताना, कज़ाकिस्तान, विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे रूस के खिलाड़ी यान नेपोमनिशी नें चीन के डिंग लीरेन के खिलाफ राजा के प्यादे को दी घर चलकर खेल की शुरुआत की और डिंग के जबाब के बाद खेल जल्द ही राय लोपेज ओपनिंग में पहुँच गया

जहां खेल की छठी चाल में ही नेपोमनिशी नें अपने ऊंट से डिंग के घोड़े को बदलते हुए एक्स्चेंज वेरिसेशन खेलकर डिंग को नयी परिस्थिति में डालने की कोशिश की , खेल की 27वीं चाल के बाद जैसे ही दोनों के हाथी खेल से बाहर हुए डिंग के वजीर के हिस्से के प्यादे थोड़ा कमजोर नजर आ रहे थे जबकि नेपो के पास केंद्र पर एक अतिरिक्त प्यादा उन्हे खेल में बढ़त दिलाता नजर आ रहा था

और ऐसे में डिंग नें शानदार बचाव किया और 37वीं चाल में वजीर की अदला बदली करने में कामयाब रहे और विरोधी रंग के ऊंट और घोड़े के एंडगेम में

आखिरकार 49 चालों में बाजी बेनतीजा रही । 14 राउंड का यह क्लासिकल मुक़ाबला 29 अप्रैल तक खेला जाएगा 

देखे पहले मैच का विडियो विश्लेषण 

पहले 7.5 अंक बनाने वाला खिलाड़ी विजेता बन जाएगा और परिणाम नहीं निकलने पर 30 अप्रैल को टाईब्रेक खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है  जिसमें विजेता को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले को 6 करोड़ की राशि मिलेगी । 

 


Related news:
डिंग इज किंग ! डिंग लीरेन बने 17वें विश्व चैम्पियन

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैम्पियनशिप R14 :टाईब्रेक बनाएगा विश्व विजेता

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

@ 28/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R12: नेपो की चूक, डिंग की जीत

@ 26/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?

@ 25/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 9 & 10 : बढ़ता रोमांच ,घटते राउंड , नेपो की बढ़त कायम

@ 23/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R8 : डिंग नें गंवाया बड़ा मौका, नेपो की बढ़त कायम

@ 21/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R7 : समय के दबाव में हारे डिंग नेपो फिर आगे

@ 19/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R6: डिंग नें फिर किया नेपो से हिसाब बराबर

@ 16/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R5: नेपोमनिशी की वापसी , 3-2 से बनाई बढ़त

@ 15/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R4 : डिंग ने किया हिसाब बराबर

@ 13/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R3: हार के बाद डिंग सम्हले डिंग , ड्रॉ रहा मुक़ाबला

@ 12/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 2:डिंग की करारी हार, नेपो को बढ़त

@ 10/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज , नेपो - डिंग पर दुनिया की नजरे

@ 08/04/2023 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us