फीडे विश्व कप R 5.1 : विदित नें बचाई मुश्किल बाजी
शतरंज मे या किसी भी खेल मे जब आप अच्छा खेल रहे और बाजी भी आपके पक्ष मे जा रही हो तो जीत दर्ज करना एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी मानी जाती है पर जब हार रहे और स्थितियाँ आपके नियंत्रण मे ना हो ऐसे मे किसी मैच का बचा लेना चैम्पियन खिलाड़ियों की निशानी मानी जाती है । फीडे विश्व कप मे भारत की आखिरी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती का आज हमें एक और रूप देखने को मिला जब वह एक समय अजरबैजान के वासिफ़ दुराबायली के खिलाफ लगभग हारी हुई बाजी बचाने मे सफल रहे । अब विदित के पास काले मोहरो से कल जीत हासिल करने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज - वासिफ़ से विदित नें मुश्किल मैच बचाया
विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर के मुक़ाबले शुरू हो चुके है और एक बार फिर दो क्लासिकल मुकाबलों के आधार पर तय होगा की कौन से 8 खिलाड़ी क्वाटर फाइनल मे प्रवेश करेंगे । भारत के विदित गुजराती का मुक़ाबला अजरबैजान के वासिफ़ दुरारबायली से हो रहा है ।
पहले क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें स्लाव ओपनिंग मे नयी चालों को शामिल करते हुए वासिफ़ को मुश्किल मे डाल दिया था पर खेल की 20वीं चाल मे वजीर की गलत चाल से उनका खेल मुश्किल मे पड़ गया और वासिफ़ का प्यादा वजीर के हिस्से मे काफी आगे बढ़ गया और ऐसा लगा की विदित की हार नजदीक है पर विदित नें हार ना मानते हुए अपने वजीर से कुछ हमले जारी रखे और खेल की 32वीं चाल मे पहले वजीर की अदला बदली और 33वीं चाल मे वासिफ़ की हाथी की गलत चाल से विदित नें मैच मे बराबरी हासिल कर ली और खेल 56 चालों के बाद अनिर्णीत समाप्त हुआ ।
अब दूसरे क्लासिकल मुकाबलों मे विदित के सामने काले मोहरो से जीतने की चुनौती होगी ।
इंटरनेशनल स्केटिंग स्टार एवगेनिया मेददेदेवा नें आज पहली चाल चलकर राउंड का उदघाटन किया , वैसे कार्लसन को आपने इतना खुश अंतिम बार कब देखा था !
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों के बीच पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया
Seven out of eight games ended in a draw on the first day of Round 5; only Haik Martirosyan managed to overcome the resistance of his opponent, M.amin Tabatabaei, to score the only win of the day at the #FIDEWorldCup
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 25, 2021
📷: @IM_Rosen & Anastasiia Korolkova pic.twitter.com/wGx1G1m4fu