फीडे विश्व कप R2 : हरिका ,अधिबन ,प्रग्गानंधा जीते
फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छी शुरुआत की । दूसरे राउंड से प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें महिला वर्ग में , तो अधिबन भास्करन और आर प्रग्गानंधा नें ओपन वर्ग में पहले ही मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा लिए है । जबकि शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है । निहाल सरीन , अरविंद चितांबरम , गुकेश , पदमिनी और वैशाली नें अपनी बाजियां ड्रॉ खेली है जबकि पी इनियन हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे है । खैर दूसरा राउंड एक और वजह से चर्चा में तो रहा ही चिंतित कर गया जब एक खिलाड़ी को मैच के दौरान ही कोविड पोसिटिव आने पर चलते मैच से हटना पड़ा । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप : दूसरा राउंड : अधिबन , हरिका और प्रग्गानंधा नें जीत से की शुरुआत
सोच्ची , रूस में फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए। दूसरे दौर मे पहुंचे 12 भारतीय खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी पहला मुक़ाबला जीतने में कामयाब रहे जबकि 8 मुक़ाबले ड्रॉ हुए और एक हार का सामना करना पड़ा ।
ओपन वर्ग में भारत के अधिबन भास्करन और
प्रग्गानंधा आर नें क्रमशः परागुए के डेलगाड़ो रेमिरेज और अर्मेनिया के गब्रियल सरगिसयान को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है
वही महिला वर्ग मे दूसरे राउंड से प्रवेश करने वाली प्रतियोगिता मे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें भी इनोनेशिया की औलिया मदीना को पराजित करते हुए तीसरे दौर की और कदम बढ़ा दिये है ।
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती नें काले मोहरो से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की, दोनों नें क्रमशः क्यूबा के कुएसादा पेरेज और ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर से बाजी ड्रॉ खेली ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे अरविंद चितांबरम नें उज्बेस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से ड्रॉ खेला
,गुकेश नें रूस के डेनियल डुबोव से एक मुश्किल बाजी बचा ली और आधा अंक बना लिया
निहाल सरीन ने रूस के सनन स्जुगिरोव से ,बाजी ड्रॉ खेली
, महिला वर्ग मे भक्ति कुलकर्णी नें रूस की नतालिया पागोनिना से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए शुरुआत की
,पद्मिनी राऊत नें ईरान की सारासदात खदेमलसरीह से
और वैशाली नें जॉर्जिया की बेला खोटेनेश्वली से बाज़ियाँ ड्रॉ खेली ।
एकमात्र हार इनियन पी को मिली उन्हे रूस के एवेगेनी तोमशेवेशकी से हार का सामना करना पड़ा ।
दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन भी पहली बार प्रतियोगिता मे खेलने पहुंचे और जीत के साथ इसकी शुरुआत हुई ,इसके पहले फीडे नें उन्हे सम्मानित भी किया
हालांकि फबियानों करूआना को अप्रत्याशित जीत मिली क्यूंकी मैच के दौरान उनके विरोधी को कोरोना पोसिटिव पाया गया और उन्हे तुरंत टूर्नामेंट से बाहर करते हुए करूआना को जीता घोषित कर दिया । हालांकि करूआना को भी टेस्ट का सामना करना होगा साथ ही इन सब से फीडे के आयोजन पर सवाल उठना शुरू हो गए है जहां पर अधिकतर खिलाड़ी बिना मास्क के खेलते नजर आ रहे है
फीडे नें इसके बारे मे जानकारी साझा की और खिलाड़ी का नाम नहीं बताते हुए स्थिति का अवलोकन जारी किया
उम्मीद है लंबे समय बाद शुरू हुआ यह टूर्नामेंट कोरोना के साये से बाहर आ सकेगा और इसके लिए विश्व शतरंज संघ कड़े कदम उठाएगा