बुलंद इरादो के साथ विदित विश्व कप के अंतिम 16 में
विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट में चौंथे दौर के समापन के बाद अब सिर्फ एकमात्र भारतीय चुनौती विदित गुजराती ही पांचवें दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है जबकि पेंटाला हरीकृष्णा और आर प्रग्गानंधा प्रतियोगिता से बाहर हो गए है । पहले दिन जीतकर बढ़त बना चुके विदित नें लगातार दूसरे दिन भी यूएसए के जेफ्री जियांग को बिना कोई मौका दिये अच्छा खेल दिखाया और आक्रामक अंदाज में दूसरी जीत दर्ज करते हुए बुलंद इरादो के साथ अंतिम 16 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे है । विदित को इस प्रदर्शन का फायदा विश्व रैंकिंग में भी हुआ है और वह हरीकृष्णा को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर भारत के नंबर 2 तो विश्व के 21 वे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । हरीकृष्णा को किसी भी हालत में जीत की जरूरत थी जिससे मैच टाईब्रेक तक जा सके पर ईरान के अमीन नें उन्हे सिर्फ आधा अंक हासिल करने दिया तो युवा प्रग्गानंधा को अनुभवी मकसीम नें आगे नहीं बढ्ने दिया । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप – विदित अगले दौर में , हरि ओर प्रग्गा की विदाई
फीडे विश्व कप शतरंज के चार दौर के मुकाबलों के बाद अब सिर्फ ग्रांड मास्टर विदित गुजराती ही अकले भारतीय बाकी रह गए है । विदित नें लगातार दूसरे दिन यूएसए के जेफ्री जियांग को मात देते हुए 2-0 के स्कोर के साथ विश्व कप के पांचवे दौर या यूं कहे की प्री क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है ।
सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें किंग्स इंडियन ओपेनिंग में 43 चालों में शानदार जीत हासिल की ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
इस जीत के साथ विश्व रैंकिंग में विदित 2730 अंको के साथ 21 वे स्थान पर पहुँच गए है और विश्वनाथन आनंद (2753) के बाद दूसरे नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए है ।
भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और आरप्रग्गानंधा का सफर विश्व कप में चौंथे दौर में ही थम गया । हरीकृष्णा को अप्रत्याशित तौर पर ईरान के अमीन तबातबाई नें 1.5-0.5 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता से बाहर कर दिया , पहले मैच में हारा के बाद हरीकृष्णा को दूसरे दिन जीत की जरूरत थी पर वह ड्रॉ से ज्यादा परिणाम हासिल नहीं कर सके ।
16 वर्षीय प्रग्गानंधा को विश्व के 16 वे नंबर के खिलाड़ी मकसीम लागरेव नें 1.5-0.5 से हराया । पहले दिन ड्रॉ खेलने वाले प्रग्गानंधा को दूसरे दिन काले मोहरो से हार का सामना करना पड़ा
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत 18 खिलाड़ियों को अभी भी टाईब्रेक के जरिये पांचवें राउंड में जगह बनाने के लिए खेलना होगा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर राउंड 4.2 का सीधा प्रसारण किया गया