विश्व कप R4.1 : विदित नें भुनाया मौका ,जेफ्री को हराया
विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के चौंथे दौर के पहले मुक़ाबले मे भारत को अच्छी और बुरी खबर दोनों मिली । अच्छी ये की भारत के विदित गुजराती नें काले मोहरो से यूएसए के जेफ्री जियांग को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और 16 वर्षीय प्रतिभा आर प्रग्गानंधा नें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी मकसीम लागरेव को बराबरी पर रोक लिया है । जबकि बुरी खबर ये रही की भारत के शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा को ईरान के अमीन तबातबई के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है ,अब अगले दौर मे जगह बनाने के लिए विदित को जहां सफ़ेद मोहरो से सिर्फ ड्रॉ चाहिए तो टाईब्रेक में जाने के लिए हरी को किसी भी कीमत पर जीत ,जबकि प्रग्गा के पास अभी सभी रास्ते खुले हुए है । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज - विदित की जेफ्री पर रोमांचक जीत
विदित और जेफ्री के बीच लंदन सिस्टम मे मुक़ाबला खेला गया जिसमें विदित काले मोहरो से मुक़ाबला खेल रहे थे । जेफ्री नें ओपनिंग मे अच्छा खेल दिखाया और मिडिल गेम मे मामूली बढ़त कायम रखी पर एंडगेम मे जब वह विदित पर दबाव बना रहे थे तब उन्होने जीतने के लिए ऊंट की कुर्बानी दे दी और यही से खेल उनसे दूर हो गया ।
इसके बाद विदित नें बिना कोई मौका दिये लगातार शानदार चालों से खेल उनसे छीन लिया और पांचवें राउंड की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा लिया है ।
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से सौजन्य से इस मैच का खास विश्लेषण
पेंटाला हरीकृष्णा भी आज काले मोहरो से खेल रहे थे और क्यूजीए ओपेनिंग मे उन्होने खेल को शुरुआत से संतुलित बनाए रखा था
पर एंडगेम के माहिर माने जाने वाले हरीकृष्णा नें खेल की 31वीं चाल में अपने ऊंट की अदला बदली करने का गलत निर्णय लिया
और इसके बाद अमीन की राजा और घोड़े की अच्छी स्थिति नें मैच उनसे छीन लिया । अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हरीकृष्णा को दूसरे मैच में सफ़ेद मोहरो से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ।
भारत के युवा प्रग्गानंधा नें आज अपने बेहतरीन खेल से ग्रांड मास्टर मकसीम लागरेव को ड्रॉ पर रोककर अच्छा परिणाम हासिल किया । और अब उन्हे काले मोहरो से मकसीम का सामना करना होगा । परिणाम जो भी है प्रग्गानंधा नें फिर दिखाया की उनका भविष्य और भारत को भविष्य दोनों उज्ज्वल है !
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण भी किया गया
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पहले मैच मे पोलैंड के वोइतसजेक रडास्लाव से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा
देखे सभी मुक़ाबले