टाटा स्टील इंडिया DAY-1 - कार्लसन ने दिखाया जलवा !
टाटा स्टील इंडिया के पहले दिन ही सभी को कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले ,आज खेले गए कुल 15 मुकाबलों में 6 के परिणाम निकले। आज अपने विश्व चैम्पियन बनने का छठा वर्ष पूरा करने वाले मेगनस कार्लसन नें बेहतरीन खेल दिखाया और पहले दिन के बाद 5 अंक बनाकर एकल बढ़त बना ली ,मानो भारत आते ही उनका खोया हुआ फॉर्म वापस लौट आया हो । आज उन्होने पहले राउंड में अमेरिका के वेसली सो से मुक़ाबला ड्रॉ खेला, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में एकतरफा अंदाज में पहले इयान नेपोंनियची और फिर लेवान अरोनियन को मात देते हुए सबसे आगे निकल गए है । आनंद के लिए आज का दिन दूसरे राउंड में वेसली सो के उपर बेहतरीन जीत लेकर आया तो नेपोंनियची के खिलाफ उन्हे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा । तीन राउंड के बाद आनंद तीन अंक बनाकर आज तीन ड्रॉ खेलने वाले पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । टाटा स्टील इंडिया रैपिड पहले दिन पर पढे यह लेख !
प्रतियोगिता में पहले दिन तीन राउंड खेले गए और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने बेहतरीन खेल से पहला दिन अपने नाम कर लिया उन्होने पहले दिन की शुरुआत वेसली सो के साथ ड्रॉ खेलकर की पर दूसरे राउंड मे रूस के इयान नेपोंनियची को तो तीसरे राउंड में अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को मात देते हुए पहले दिन कुल 5 अंक ( जीत पर 2 ड्रॉ पर 1 ) बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है जबकि अमेरिका के हिकारु नाकामुरा दो ड्रॉ एक जीत के साथ 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।
( Photo Grand Chess Tour )
यह दूसरे राउंड की वह तस्वीर है जब आनंद नें वेसलों सो को तो नेपोंनियची को कार्लसन नें पराजित किया और सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली ( फोटो अमृता मोकल )
दिन के तीसरे राउंड में कार्लसन नें काले मोहरो से लेवान अरोनियन पर बेहतरीन जीत के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की ( फोटो अमृता मोकल )
भारत की प्रमुख उम्मीद विश्वनाथन आनंद 3 अंक लेकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है दरअसल आनंद नें पहले राउंड में चीन के डिंग लीरेंन से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे राउंड में अमेरिका के फिशर रैंडम विश्व चैम्पियन वेसली सो पर जोरदार जीत दर्ज की पर तीसरे राउंड में उन्होने रूस से इयान नेपोंनियची से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा और वह पहले से तीसरे स्थान पर पहुँच गए
( फोटो अमृता मोकल )
सबसे पहले डिंग के खिलाफ आनंद नें अपनी बेहतरीन तकनीक के जरिये अच्छा बचाव किया और मुक़ाबला ड्रॉ खेला
( Photo Grand Chess Tour )
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के विडियो विश्लेषण और सबस्क्राइब करे हिन्दी यूट्यूब चैनल
दूसरे राउंड में आनंद नें वेसली सो को ऊंट और घोड़े के एंडगेम का पाठ पढ़ाते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की
( Photo Grand Chess Tour )
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के विडियो विश्लेषण और सबस्क्राइब करे हिन्दी यूट्यूब चैनल
दिन की शुरुआत लगातार दो हार से करने वाले ( पहले अनीश गिरि और फिर कार्लसन के खिलाफ ) नेपोंनियची नें आनंद पर जोरदार जीत के साथ दिन का समापन किया ,हर राउंड में उनके मन की स्थितों को दर्शाती अमृता मोकल को फोटो
भारत के दोनों अन्य खिलाड़ी विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा नें आपस मे मैच खेल के दिन की शुरुआत की और मुक़ाबला ड्रॉ रहा
( फोटो अमृता मोकल )
दूसरे राउंड में डिंग लीरेन के खिलाफ जीत के करीब पहुँचकर भी ड्रॉ खेलने का मलाल हरिकृष्णा को आज होगा
( Photo Grand Chess Tour )
वाइल्ड कार्ड से अंदर आए विदित जिस तरह से यहाँ पर सबसे कम रेटिंग के खिलाड़ी है उनके प्रदर्शन नें साबित किया की वह इस प्रतियोगिता में कोई कमजोर खिलाड़ी नहीं है और नाकामुरा के खिलाफ उन्होने जिस तरह से मैच बचाया वह वाकई बेहतरीन था
( फोटो अमृता मोकल )
अनीश नें दिन की शुरुआत तो बेहतरीन जीत के साथ की पर आखिरी राउंड में उन्हे नाकामुरा के हाथो हार नें तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया
( फोटो अमृता मोकल )
वही इस जीत से नाकामुरा पहुँच गए सीधे दूसरे स्थान पर
( Photo Grand Chess Tour )
पहले तीन राउंड के परिणाम
तीन राउंड के बाद की स्थिति
फोटो गैलेरी - खास लम्हे
हमारे पिछले लेख में आपने देखा कैसे कोलकाता और भारत में शतरंज खिलाड़ियों के प्रति बहुत सम्मान है आज अमृता मोकल की इन तस्वीरों में भी आपको यही नजर आएगा
जब विश्व चैम्पियन आपके शहर में हो तो यह तो स्वाभाविक ही है की हर कोई उनका ऑटोग्राफ चाहेगा
बच्चो के बीच दो बार के विश्व कप विजेता लेवान आरोनियन्भी कोई कम लोकप्रिय नहीं है
तो भारतीय खिलाड़ियों में विदित के भी बहुत चाहने वाले है जैसे यह नन्ही बालिका विदित के लिए उनकी तस्वीर बना कर लाई तो एक सेल्फी तो बनती ही थी