स्किलिंग ओपन शतरंज : आज से सेमीफाइनल शुरू
27/11/2020 -स्किलिंग ओपन शतरंज मे क्वाटर फ़ाइनल के दूसरे दिन का मुक़ाबला वापसी का दिन साबित हुआ अनीश गिरि को छोड़कर पहले दिन पीछे चल रहे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और वेसली सो ,रूस के इयान नेपोंनियची नें क्रमशः फ्रांस के मकसीम लागरेव ,अजरबैजान के रद्जाबोव और अर्मेनिया के अरोनियन को मात देकर वापसी करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली । नीदरलैंड के अनीश गिरि नें दूसरे दिन भी बेहतरीन खेल दिखाया पर यह विश्व चैम्पियन कार्लसन को पराजित करने के लिए काफी नहीं था और दूसरे दिन दोनों के बीच चारो रैपिड ड्रॉ रहे और नियमानुसार पहले दिन 2.5-1.5 से जीतने वाले कार्लसन फाइनल पहुँच गए है । अब सेमी फाइनल में कार्लसन नेपोंनियची से तो दोनों अमेरिकन वेसली और नाकामुरा आपस में टकराएँगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और अतुल दहाले नें सभी मैच का सीधा हिन्दी विश्लेषण किया । पढे यह लेख