क्रिप्टो कप D3 - करूआना रहे ग्रुप चरण के विजेता
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के तीसरे दिन ग्रुप चरण के अंतिम 5 और मुक़ाबले खेले गए और कई रोमांचक मुकाबलों के बाद आठ खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । यूएसए के शीर्ष खिलाड़ी फबियानों करूआना नें अपना शानदार खेल जारी रखते हुए नंबर 1 की स्थिति के साथ क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया । अनीश गिरि नें तीसरे दिन बेहतर खेल दिखाया और दूसरे स्थान पर आने मे कामयाब रहे , अब क्वाटर फाइनल मे फबियानों करूआना से इयान नेपोंनियची ,वेसली सो से मकसीम लागरेव , हिकारु नाकामुरा से मेगनस कार्लसन , और तैमूर रद्जाबोव से अनीश गिरि मुक़ाबला खेलेंगे । क्वाटर फाइनल मुक़ाबले बेस्ट ऑफ टू के आधार पर दो दिन खेले जाएँगे , हर दिन कुल चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख
क्रिप्टो कप शतरंज– पहले स्थान के साथ फबियानों करूआना प्ले ऑफ मे
चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव 3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुक़ाबले खत्म हो गए और इस प्रकार जहां आठ खिलाड़ियों की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी तो आठ खिलाड़ी क्वाटर फाइनल मे प्रवेश कर गए । दूसरे दिन शीर्ष पर रहे यूएसए के फबियानों करूआना का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा और कुल 15 राउंड की समाप्ती पर वह 10 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे ।
नीदरलैंड के अनीश गिरि नें वापसी करते हुए 9 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरा स्थान हासिल किया तो इतने ही अंको पर
यूएसए के हिकारु नाकामुरा
,फ्रांस के मकसीम लागरेव और
यूएसए के वेसली सो क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे ।
विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन भी अंततः प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे 8.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर वह छठे
तो अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव सातवे स्थान पर रहे ।
रूस के इयान नेपोंनियची 8 अंक बनाकर आठवे स्थान पर रहे ।
अब क्वाटर फाइनल मे फबियानों करूआना से इयान नेपोंनियची
,वेसली सो से मकसीम लागरेव , हिकारु नाकामुरा से मेगनस कार्लसन , और तैमूर रद्जाबोव से अनीश गिरि मुक़ाबला खेलेंगे । क्वाटर फाइनल मुक़ाबले बेस्ट ऑफ टू के आधार पर दो दिन खेले जाएँगे , हर दिन कुल चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर तीसरे दिन के खेल का प्रसारण
देखे सभी मुक़ाबले