क्रिप्टो कप D2 - फबियानों करूआना के नाम रहा दिन
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के दूसरे दिन कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और खासतौर पर अंतिम राउंड के परिणाम नें काफी कुछ बदल दिया सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि को यूएसए के फबियानों करूआना के हाथो मिली हार नें अंक तालिका मे उन्हे चौंथे स्थान पर पहुंचा दिया तो वापसी करते नजर आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लेवोन आरोनियन के हाथो मिली हार नें उन्हे नौवे स्थान पर पहुंचा दिया । फबियानों करूआना ,तैमूर रद्जावोब और हिकारु नाकामुरा फिलहाल 6.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है। अब देखना यह है की तीसरे और अंतिम दिन कौन ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहेगा और कौन प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा । पढे यह लेख
क्रिप्टो कप शतरंज – फबियानों करूआना की वापसी सयुंक्त बढ़त बनाई
चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव 3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल के बाद प्ले ऑफ की तस्वीर कुछ साफ होते नजर आई , सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि को यूएसए के फबियानों करूआना नें पराजित करते हुए दिन के खेल खत्म होने के ठीक पहले पीछे छोड़ते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया । करूआना के अलावा उनके हमवतन हिकारु नाकामुरा और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव सभी खिलाड़ी 10 राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए पहले स्थान पर पहुँच गए ।
करूआना नें दूसरे दिन के खेल मे रूस के इयान नेपोंनियची और अर्जेन्टीना के अलोन पीचोट को भी पराजित किया और दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आश्चर्यजनक तौर पर दूसरे दिन भी बहुत खास खेल नहीं दिखा सके और 3 अंक ही बना सके , यूएसए के लेवोन आरोनियन के खिलाफ हार से वह अभी शीर्ष 8 मे भी नहीं है
, और प्ले ऑफ मे जगह बनाने के लिए उन्हे अंतिम दिन ज़ोर लगाना होगा ।
तीसरे दिन बचे हुए 5 राउंड के बाद 16 खिलाड़ियों मे से 8 प्ले ऑफ के लिए जगह बना पाएंगे ।
हिंदी चेसबेस इंडिया चैनल पर दूसरे दिन के खेल का भी सीधा प्रसारण किया गया
देखे सभी मुक़ाबले