न्यू इन चैस क्लासिक D1 - आए और छा गए प्रग्गानंधा
25/04/2021 -पिछले दिनो जब भारत के प्रग्गानंधा नें पोल्गर शतरंज का खिताब जीतकर मेल्टवाटर शतरंज टूर के अप्रैल माह टूर्नामेंट न्यू इन चेस क्लासिक मे जगह बनाई थी तो यह अपने आप मे एक बड़ी बात थी । प्रग्गानंधा विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे यह बात शतरंज प्रेमियों को रोमांचित कर रही थी । कल आखिरकार टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ और प्रग्गानंधा नें पहले ही दिन ऐसा खेल दिखाया की सभी यह कहने को विवश हो गए की छा गए प्रग्गानंधा ! उन्होने जान डुड़ा और सेरगी कार्याकिन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मात देते हुए पहले दिन 3 अंक बनाए और एक बेहतरीन शुरुआत की । विदित गुजराती पहले दिन अपराजित रहे और एक जीत चार ड्रॉ के साथ वह भी 3 अंक बनाने मे सफल रहे । अब देखना होगा दूसरे दिन दोनों का खेल कैसा रहता है । पढे यह लेख