फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत
फीडे ग्रांड स्विस के पहले दिन भारत के 15 खिलाड़ियों में 3 जीत , 11 ड्रॉ और 1 हार के परिणाम सामने आए । पुरुष वर्ग में निहाल सरीन नें मेसोडेनिया के किरिल जोर्जिव को पराजित करते हुए बेहद शानदार जीत हासिल की तो गुकेश डी नें मडगास्कर के रकोटोमहरों अंटेनाइना को पराजित करते हुए जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की बाकी सभी खिलाड़ियों नें पहले दिन बाजी ड्रॉ खेलते हुए आधा अंक से अपना खाता खोला । महिला वर्ग में वैशाली जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही , चौंथी वरीय हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि वन्तिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख नें भी आधा अंक बनाया , पद्मिनी राऊत हारने वाली पहले दिन एकमात्र भारतीय रही । दूसरे राउंड में अब निहाल विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना से तो गुकेश ईरान के परहम मघसूदलू से टक्कर लेंगे पढे यह लेख
फीडे ग्रांड स्विस – निहाल सरीन नें जीत से की शानदार शुरुआत
Photo : FIDE / Mark Livshitz
फीडे ग्रांड स्विस की शुरुआत के साथ ही सबकी नजरे इसी बात पर है की आखिर कौन से दो खिलाड़ी सीधे फीडे कैंडीडेट के लिए जगह बना पाएंगे । खैर पहले दिन 108 पुरुष खिलाड़ी और 50 महिला खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुक़ाबले हुए । भारत से 10 पुरुष और 5 महिला समेत कुल 15 खिलाड़ी ग्रांड स्विस के लिए चयनित हुए है जो रूस ( 32) के बाद सबसे बड़ी संख्या है ।
पहले दिन के मुकाबलों मे भारत के निहाल सरीन की मेसोडोनिया के किरिल जोर्जिव पर जीत बेहद शानदार रही, लंदन सिस्टम ओपनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे निहाल नें बेहद आक्रामक अंदाज मे 36 चालों मे यह जीत हासिल की ।
देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण -हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
निहाल के अलावा गुकेश नें भी जीत के साथ खाता खोला सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें सेमी स्लाव ओपनिंग के जबाब मे ऊंट और घोड़े के एंडगेम में 61 चालों में बाजी अपने नाम की ।
पुरुष वर्ग में अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों का पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । अर्जुन रूस के दिमित्री आन्द्रेकिन से जीतने के काफी करीब लग रहे थे पर दिमित्री मैच बचाने मे कामयाब रहे
Photo : FIDE / Mark Livshitz
पेंटाला हरिकृष्णा नें फीडे के व्लादिस्लाव कोवालेव से
,अधिबन भास्करन नें हमवतन सेथुरमन से
Photo : FIDE / Mark Livshitz
,प्रग्गानंधा नें अर्मेनिया के सेर्गिसेयन गेब्रियल से
,सूर्या शेखर गांगुली नें रूस के सनन जुगीरोव से
,रौनक साधवानी नें बुल्गारिया के इवान चेपरिनोव से
तो कृष्णन शशिकिरण नें लातविया के मिएजिस नोर्मुंड्स से बाजी ड्रॉ खेली ।
महिला वर्ग में आर वैशाली जीतने वाली एकमात्र भारतीय रही उन्होने साउथ अफ्रीका की जेस्से निक्की को पराजित किया
जबकि हारिका द्रोणावल्ली उक्रेन की बुकसा नतालिया से ,
वन्तिका अग्रवाल नें मंगोलिया की मुंगुंटूल बत्खुयाग से
दिव्या देशमुख नें पोलैंड की जोलांटा जवादका से बाजी ड्रॉ खेली ।
पदमिनी राऊत हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही उन्हे एक जीती बाजी चीन की जू जिनेर से हाथी की गलत चाल के चलते गवानी पड़ी ।
Photo : FIDE / Mark Livshitz
11 राउंड के इस टूर्नामेंट को स्विस फॉर्मेट के आधार पर खेला जा रहा है बचे हुए 10 राउंड 7 नवंबर रक खेले जाएँगे ।
टॉप सीड फबियानों करूआना नें सफ़ेद मोहरो से रूस के मकसीम चिगएव को हराया और अब दूसरे राउंड मे उनका सामना भारत के निहाल सरीन से होगा
Photo : FIDE / AnnaShtourman
पहले दिन के मैच का लाइव विश्लेषण - फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और फीडे मास्टर हर्षल शाही के साथ