दिव्याङ्ग दिग्गजो को लेकर आ रहा है सुपर हीरोस कप
12/05/2021 -जीवन जब इंसान से कुछ लेता है तो बदले मे उन्हे कुछ खास देता भी है , वो कुछ खास लोग अपनी इच्छाशक्ति और असीम मेहनत के कारण असाधारण बन जाते है की हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का काम करते है , भारत के शतरंज जगत में भी ऐसे कुछ दिव्याङ्ग खिलाड़ी है जो सही मायने में सुपर हीरो है । ऐसे ही देश के 16 दिव्याङ्ग सुपर हीरो को एक साथ लेकर आ रहे चेसबेस इंडिया का सुपर हीरो कप जहां पर शतरंज जगत के ये हीरे करीब करीब 3 लाख रुपेय के पुरुष्कार वाले टूर्नामेंट में अपनी शातिर चाले चलते नजर आएंगे । तो आइये 14 से 16 मई के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट के साक्षी बने और असल ज़िंदगी के हीरो को खेलते देखे और उनसे हम भी कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा हासिल कर सके ।